खटीमा: मैदानी जिलों में रविवार को हुई बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. खटीमा में बीते दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भी गिरावट आई है.
बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं किसानों बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. किसानों का कहना है कि बारिश चैनी धान, मक्का, चना, आम और लीची की फसल के लिए लाभकारी होगी.
बता दें कि मैदानी इलाकों में बीते कुछ दिनों से सूरज आग उगल रहा था. खटीमा में तो तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. हालांकि सोमवार को हुई बारिश के बाद तापमान में करीब 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.
पढ़ें- नैनीताल में मौसम ने बदली करवट, बारिश और आंधी-तूफान ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
खटीमा मौसम विभाग के प्रभारी नरेंद्र रौतेला ने बताया कि खटीमा क्षेत्र में रविवार को आठ एमएम बरसात हुई है. जिससे लोगों को गर्मी में राहत मिली है. साथ ही इस बारिश से चैनी धान, मक्का, गन्ना, आम और लीची वाले किसानों को भी फायदा होगा. अभी कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार है.