खटीमा: पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात के चलते टनकपुर की शारदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जबकि, टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर कोरोडा नाले पर भी पानी आने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, टनकपुर शारदा घाट में शारदा नदी का पानी घाट के ऊपर तक बहने से पुलिस ने घाट क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है और आमजन को नदी के करीब ना जाने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- देश के कई राज्यों में बाढ़, मौसम विभाग का भारी बारिश का रेड अलर्ट
वहीं, बनबसा शारदा बैराज में भी पानी का डिस्चार्ज एक लाख क्यूसेक से ऊपर चल रहा है, जिसको देखते हुए बैराज प्रबंधन ने भी बैराज में वाहनों के आवागमन को फिलहाल बंद किया हुआ है. पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर विपिन चंद्र पंत के अनुसार, पहाड़ों में हो रही बरसात के चलते सीमा से टनकपुर की नदियां और नाले अपने उफान पर है. जिसको देखते हुए पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.
पुलिस द्वारा शारदा घाट पर लोगों को पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नदी से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, बनबसा शारदा बैराज पर भी बैराज पुलिस चौकी द्वारा नदी के बढ़ते जलस्तर पर नजर बनाए हुए है. शारदा नदी के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए टनकपुर व बनबसा पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है.