खटीमा: उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध माता पूर्णागिरि धाम में नए साल पर लगने वाले मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. गौरतलब है कि नव वर्ष पर उत्तर भारत सहित देशभर से हजारों श्रद्धालु माता पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए आते है. वहीं, ठंड के मौसम को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने माता के धाम के रास्ते में अलाव जलाने सहित अन्य सुविधाएं व्यवस्थित कर लिया है.
उत्तराखंड के चंपावत जिले की टनकपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले सुप्रसिद्ध माता पूर्णागिरि धाम में नववर्ष के मौके पर उत्तर भारत सहित पूरे देश से हजारों की संख्या में माता के दर्शन करने को श्रद्धालु पहुंचते हैं. नए साल पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए स्थानीय टनकपुर प्रशासन पूर्णागिरि धाम मार्ग को सही कर दिया है. वहीं, तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए रास्ते में जगह-जगह अलाव जलाने के भी निर्देश दे दिए हैं. वहीं, पूर्णागिरि धाम में यात्रियों की सुरक्षा स्थानीय पुलिस व एसएसबी जवानों द्वारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:साल के जश्न पर कांग्रेसी विधायक ने डीजे पर लगाए ठुमके
टनकपुर एसडीएम दयानंद सरस्वती ने बताया कि नव वर्ष पर आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को कारण पूर्णागिरि धाम के मार्ग को सही करवा दिया गया है. साथ ही ठंड के मौसम को देखते हुए तीर्थयात्रियों के लिए रास्ते भर में जगह-जगह अलाव जलाने के भी निर्देश दे दिए गए हैं.