खटीमाः उधम सिंह नगर जिले में दाल पोषित योजना का लाभ गरीबों को मिलना शुरू गया है. सितारगंज ब्लॉक में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर गरीबों को बांटे जाने के लिए एक हजार कुंतल चने की दाल पहुंच गई है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 12 सितंबर को दाल पोषित योजना का पूरे प्रदेश में शुभारंभ किया था. जिसमें सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से प्रदेश की जनता को सस्ती दाल मुहैया कराने की घोषणा की गई थी. वहीं, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी सभी जिलों में यह योजना शुरू हो चुकी थी.
ये भी पढ़ेंःत्रिवेंद्र सरकार का मास्टर स्ट्रोक, अनिवार्य सेवानिवृत्ति के विरोध को देखते हुए शुरू किया ये काम
वहीं, अब उधम सिंह नगर जनपद में भी यह योजना शुरू हो गई है. जिले के सितारगंज में एक हजार कुंतल चने की दाल पहुंच गई है. दाल पोषित योजना के शुभारंभ के लंबे अरसे के बाद सरकारी राशन की दुकानों पर अब गरीबों को 2 किलो चने की दाल सस्ती दर पर मिल सकेगी.
वरिष्ठ खाद्य विपणन अधिकारी ओम नारायण मिश्रा ने बताया कि एक हजार कुंतल चने की दाल अक्टूबर माह में वितरित की जानी है और अभी तक लगभग दस कोटेदारों को 78 कुंतल चने की दाल दी जा चुकी है. जो सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से आम जनता तक पहुंच रही है. अक्टूबर माह में एक हजार कुंतल का वितरण किया जाएगा.