गदरपुर: कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन से गरीब-मजदूरों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री योजना के तहत गदरपुर जिला पंचायत सदस्य चंदन सिंह नयाल ने गांव-गांव जाकर सफेद और लाल कार्ड वाले परिवारों को फ्री में पांच किलो चावल दिया जा रहा है. जबकि, दाल खरीदने के पैसे दिए जा रहे हैं.
इस दौरान कोटा धारक कैलाश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में गरीब परिवारों के पास पीला कार्ड होने के बावजूद उन्हें राशन खरीदना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि ऐसे में गरीब परिवारों को चिन्हित करके उनका राशन कार्ड बदलकर सफेद कार्ड में तब्दील किया जाए. साथ ही जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक है उन लोगों के पास जो सफेद कार्ड है उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएं.
पढ़ें: पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट और N95 मास्क है उपलब्धः उत्तराखंड: अपर स्वास्थ्य सचिव
जिला पंचायत सदस्य चंदन सिंह नयाल ने कहा की प्रधानमंत्री योजना के तहत सफेद कार्ड और लाल कार्ड वाले को पांच किलों राशन मिलेगा. उन्होंने उत्तराखंड सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सरकार अच्छी व्यवस्था गरीबों के लिए कर रही है. गरीब लोगों के लिए राशन भेज रही है. साथ ही उन्होंने सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि वह गरीब परिवारों की सूची बना उन्हें चिन्हित कर उनका राशन कार्ड को बदलकर सफेद कार्ड में तब्दील करें. उन्होंने कहा कि जिनके पास राशन कार्ड ही नहीं है उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है और बहुत से गरीबों के पास पीला कार्ड है इसके बावजूद उनको राशन खरीदना पड़ रहा है. वहीं, कई जगह यह भी देखने को मिल रहा है अच्छे-अच्छे परिवारों के पास सफेद कार्ड बना हुआ है उन परिवारों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएं.