गदरपुरः राष्ट्रीय बजरंग दल और हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम मनाया. इस दौरान उन्होंने भारत माता के तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर देश को अखंड बनाए रखने का प्रण लिया. साथ ही भारत को विश्व गुरू बनाने की बात कही.
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन ने कहा कि एक हजार साल पहले तक भारत अखंड था. पश्चिम में ईरान और पूर्व में इंडोनेशिया देशों तक फैली हुई थी. जब भारत अखंड था, तब भारत सोने की चिड़िया कहलाता था. भारत को विश्व गुरू का स्थान भी प्राप्त था और देश भी सुरक्षित था. लेकिन आपसी फूट और मुगल आक्रमणकारियों के कारण भारत खंड-खंड होता चला गया.
ये भी पढ़ेंः 12 सितंबर को जिले में होगा ई-लोक अदालत का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निपटारा
उन्होंने कहा कि उस समय अखंड भारत का क्षेत्रफल करीब 90 लाख वर्ग किलोमीटर था. जो आज घटकर 32.5 लाख वर्ग किलोमीटर रह गया है. साथ ही कहा कि जब तक अखंड भारत और विश्व गुरू नहीं बन जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा.