गदरपुर: दिनेशपुर इलाके में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने दिनेशपुर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़िता की मां ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसके मुताबिक 20 दिन पहले उनकी बेटी दवाई लेने जा रही थी. तभी आरोपी पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की कुछ अश्लील तस्वीरें भी लीं और शिकायत करने पर तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी. वारदात के बाद उनकी बेटी काफी डरी हुई थी. जब परिजनों ने लड़की के डर का कारण पूछा तो उसने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी.
पढ़ें- धान बुआई का समय नजदीक, मजदूर नहीं मिलने से बढ़ी किसानों की चिंता
पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट 376 और धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. दिनेशपुर थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.