काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर इलाके में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा था. जिसके बाद मामला अदालत तक पहुंचा और पुलिस ने एक नामजद समेत दो के खिलाफ केस दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना-पत्र देकर कहा कि उसका पड़ोसी नदीम पुत्र नफीस अपने दो साथियों के साथ उसके घर में घुस आया और उनको धमकी दी. इस दौरान उसके पति और पुत्र आ गए, जिस पर तीनों आरोपी तमंचा लहराते हुए वहां से फरार हो गए.
पढ़ें:गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन
महिला के मुताबिक पुलिस को शिकायत करने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं महिला के प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए. जिस पर पुलिस ने एक नामजद समेत दो पर मुकदमा दर्ज कर लिया.