काशीपुरः लोग अपने सपने को पूरा करने के लिए हर तरह से जंग लड़ते हैं, मगर काशीपुर में तो इसके उलट ही हुआ है. एक क्रिकेटर के सपने पूरे नहीं हुए तो उसने इस कसक को दूर करने के लिए दूसरे के सपनों को पूरा करने की ठान ली और फिर खुद की करोड़ों की जमीन पर शानदार स्टेडियम बना दिया.
इस एकेडमी में ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर क्रेग मैथ्यूज भी आ चुके हैं. जिन्होंने इस मैदान की पिच की तुलना ऑस्ट्रेलिया की पिच से की थी. यही नहीं बीसीसीआई ने इस मैदान पर अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी के साथ-साथ कई अन्य ट्रॉफी के मैच भी करवाए हैं.
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित संजय ठाकुर की हाइलैंडर एकेडमी जहां रोजाना क्रिकेट प्रतिभाएं संजय के सपनों के मैदान पर उड़ान भर रही हैं. यह मैदान 78 गज यार्ड का है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा है. रणजी ट्रॉफी के लिए मैदान में दर्शकों को बैठने की क्षमता 1000 तक होनी चाहिए तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम से कम 45000. संजय ठाकुर की मानें तो इस मैदान पर आने वाले समय में 1000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी.
संजय के मुताबिक बीसीसीआई ने कूच बिहार ट्रॉफी के लिए तीन मैच खेलने के लिए इस मैदान का चयन किया जोकि उनके लिए एक सौभाग्य की बात है. संजय ठाकुर वर्ष 1990 से 1995 तक चार बार अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट नॉर्थ जोन व दो बार सीके नायडू ट्रॉफी के लिए मैच खेल चुके हैं.
उनके मुताबिक वह भी एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनना चाहते थे लेकिन उस समय छोटा शहर होने से उन्हें पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पाईं, जिससे उनका सपना पूरा नहीं हो सका.
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय खेल दिवस: पूरी दुनिया में चमक बिखेर रहे उत्तराखंड के खिलाड़ी, कई खिताबों पर जमाया है कब्जा
संजय के इस हाइलैंडर एकेडमी क्रिकेट के मैदान में ड्रेसिंग रूम, मैच रेफरी, अंपायर, ऑनलाइन स्कोरर, कैमरा टॉवर, 15 टर्फ पिच, घास काटने की दो अमेरिकन मशीनें और मैदान में सिलेक्शन वन व बरमूडा घास है. यहां हर तरह की पिच है जो खिलाड़ी को उच्च स्तर का बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर बनाने में सहायक साबित हो सकती है. आर्यन जुयाल और एकता बिष्ट जैसे खिलाड़ी भी यहां प्रैक्टिस करने आते हैं.
अब जब उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई द्वारा मान्यता मिल चुकी है और प्रदेश के स्टेडियमों के जो नाम बीसीसीआई को मैचों के आयोजन के लिए गए हैं, उसमें एक नाम हाइलैंडर क्रिकेट एकेडमी का भी है. जल्द ही यहां रणजी ट्रॉफी के मैच देखने को मिलेंगे.