खटीमा: मझोला गांव में चुनावी रंजिश के चलते मंगलवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इस दौरान एक पक्ष के कुछ युवकों ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर फायरिंग कर दी. मामले में देर रात किसान नेता राकेश टिकैत पीलीभीत से खटीमा मझोला पुलिस चौकी पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जल्द कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कार्रवाई न होने पर मझोला में ही डेरा डालने की बात कही. डीआईजी कुमाऊं ने लापरवाही बरतने के आरोप में मझोला पुलिस चौकी प्रभारी जगत सिंह शाही को सस्पेंड किया.
बता दें कि, खटीमा के मझोला पुलिस चौकी क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के ऊपर गोली चलाने के मामले में किसान नेता राकेश टिकैत ने मझोला पुलिस चौकी में पीड़ित परिवार से मुलाकात की. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि चाहे किसी की भी सरकार हो, किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो वह मझोला में डेरा लगाएंगे.
पढ़ें: देवभूमि पहुंची हिजाब की आग, मुस्लिम महिलाओं ने किया प्रदर्शन, गवर्नर को सौंपा ज्ञापन
राकेश टिकैत ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. साथ ही इस मामले में कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले पर पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गोली चलाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जबकि डीआईजी कुमाऊं ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मझोला पुलिस चौकी प्रभारी जगत सिंह शाही को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है.