काशीपुर: उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी लगातार सही साबित हो रही है. पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से भूस्खलन और बादल फटने की घटनाए लगातार हो रही हैं. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं सिंचाई विभाग द्वारा ढेला बैराज से पानी छोड़ने से ढेला नदी उफान पर बह रही है. जिसके चलते नदी के आसपास रहने वाले लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं.
काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में देर रात से हो रही बारिश ने जहां सिंचाई विभाग को ढेला बैराज से पानी छोड़ने को मजबूर कर दिया है. वहीं काशीपुर में जलभराव होने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीते दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से नगर की रतन सिनेमा रोड, मुख्य बाजार, जीजीआईसी स्कूल, महाराणा प्रताप चौक, स्टेशन रोड और जसपुर बस स्टैंड में भारी जलभराव हो गया है. जिसके चलते दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है.
ये भी पढ़े: दिल्ली के सिख ने 32 कश्मीरी लड़कियों को सकुशल पहुंचाया उनके घर
सिंचाई विभाग के एसडीओ दीपक शर्मा ने बताया कि ढेला बैराज के सभी 13 गेट खोले गए हैं. जिनसे 25000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. साथ ही जसपुर केपी बैराज से भी 4500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.