ETV Bharat / state

रेलवे टिकट की कालाबाजारी में युवक गिरफ्तार, 75 हजार के ई-टिकट बरामद

काशीपुर में आरपीएफ की टीम ने रेलवे टिकटों की कालाबाजारी के कारोबार का पर्दाफाश किया है. इसके तहत आरपीएफ टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर 75 हजार रुपये के ई-टिकट बरामद किए हैं.

रेलवे टिकट की कालाबाजारी में युवक गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 7:40 AM IST

Updated : Jul 18, 2019, 9:33 AM IST

काशीपुरः शहर में लंबे समय से रेलवे के ई-टिकट का काला कारोबार खूब फल-फूल रहा है. भले ही आरपीएफ की टीम समय-समय पर रेलवे टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चलाती रहती है, बावजूद इसके ये कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में आरपीएफ ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 75 हजार रुपये मूल्य के 126 ई-टिकट बरामद हुए हैं.

बता दें कि लंबे समय से आरपीएफ को लगातार टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद मंडल सुरक्षा आयुक्त के आदेश पर आरपीएफ ने टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चलाया. इसी दौरान पता चला कि पिरूमदारा बाजार में साइबर कैफे और कृषि केंद्र की आड़ में IRCTC की वेबसाइट पर फर्जी पर्सनल यूजर आईडी के जरिए रेलवे आरक्षित ई-टिकटों की बुकिंग की जा रही थी और ये टिकटें यात्रियों को मनमाने दामों पर बेची जाती थीं.

रेलवे टिकट की कालाबाजारी में युवक गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडः बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित

इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी मीणा ने बताया कि आरोपी का नाम राजेश कुमार है. वो खरमासा कुंडेश्वरी, काशीपुर का रहने वाला है. आरोपी राजेश को आरपीएफ ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिसके पास से विभिन्न फर्जी आईडी से तैयार किए कई ई-टिकट बरामद हुए हैं. मौके से आरपीएफ की टीम ने लैपटॉप, प्रिंटर, वाई-फाई समेत अन्य सामग्री भी बरामद की है. आरोपी युवक के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया गया.

काशीपुरः शहर में लंबे समय से रेलवे के ई-टिकट का काला कारोबार खूब फल-फूल रहा है. भले ही आरपीएफ की टीम समय-समय पर रेलवे टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चलाती रहती है, बावजूद इसके ये कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में आरपीएफ ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 75 हजार रुपये मूल्य के 126 ई-टिकट बरामद हुए हैं.

बता दें कि लंबे समय से आरपीएफ को लगातार टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद मंडल सुरक्षा आयुक्त के आदेश पर आरपीएफ ने टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चलाया. इसी दौरान पता चला कि पिरूमदारा बाजार में साइबर कैफे और कृषि केंद्र की आड़ में IRCTC की वेबसाइट पर फर्जी पर्सनल यूजर आईडी के जरिए रेलवे आरक्षित ई-टिकटों की बुकिंग की जा रही थी और ये टिकटें यात्रियों को मनमाने दामों पर बेची जाती थीं.

रेलवे टिकट की कालाबाजारी में युवक गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडः बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित

इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी मीणा ने बताया कि आरोपी का नाम राजेश कुमार है. वो खरमासा कुंडेश्वरी, काशीपुर का रहने वाला है. आरोपी राजेश को आरपीएफ ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिसके पास से विभिन्न फर्जी आईडी से तैयार किए कई ई-टिकट बरामद हुए हैं. मौके से आरपीएफ की टीम ने लैपटॉप, प्रिंटर, वाई-फाई समेत अन्य सामग्री भी बरामद की है. आरोपी युवक के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया गया.

Intro:Summary- काशीपुर में पिछले काफी समय से रेलवे के ई टिकट का काला कारोबार जमकर फल फूल रहा है आरपीएफ के द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर रेलवे के टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ कार्यवाही की जाती रही है। इसी क्रम में यह टिकट की कालाबाजारी में छापा मारकर आरपीएफ के द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से करीब पौने एक लाख रुपए के 126 की टिकट तथा ई टिकट बनाने का उपकरण भी बरामद किए गए।
एंकर- काशीपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के द्वारा ई टिकट की कालाबाजारी को लेकर मंडल सुरक्षा आयुक्त/ इज्जत नगर अमिताभ के निर्देशन में रेलवे आरक्षित ई-टिकटों की कालाबाजारी के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत पिछले काफी समय से चल रहे अभियान के तहत ई टिकट की कालाबाजारी कर रहे एक युवक को उसके प्रतिष्ठान से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए युवक के पास से 75000 के करीब रुपयों के 126 ई टिकट तथा एक टिकट बनाने के अन्य उपकरण भी बरामद किए गए।

Body:वीओ- रेलवे बोर्ड द्वारा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर साइबर कैफे की आड में ऑनलाइन फर्जी पर्सनल यूजर आईडी के माध्यम से अवैध रेलवे आरक्षित ई. टिकट बनाकर अधिक मूल्य पर ग्राहकों को बेचने की कालाबाजारी पर सख्त रवैया अपनाए जाने पर, मंडल सुरक्षा आयुक्त/ इज्जत नगर अमिताभ के निर्देशन में रेलवे आरक्षित ई. टिकटों की कालाबाजारी के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत काशीपुर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ओ.पी. मीणा साथ स्टाफ द्वारा अवैध रेलवे ई. टिकट बनाने वालो के संबंध में सूचनाएं एकत्रित कर पिरूमदारा बाजार में स्थित कृषि केंद्र व रेल यात्री टिकट सुविधा केन्द्र की आड़ में चलाये जा रहे रेलवे आरक्षित ई टिकिटों के अवैध कारोबार की सूचना पर प्रकाश कृषि केन्द्र दुकान पर स्थानीय पुलिस पिरूमदारा के सहयोग से छापेमारी कर फर्जी पर्सनल यूजर आईडी पर रेलवे IRCTC के नियमों के विरूद्ध अवैध तरीके से रेलवे आरक्षित ई टिकट बनाने वाले युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।
वीओ- आरपीएफ की पूछताछ में दुकान संचालक ने अपना नाम राजेश कुमार पुत्र हंसराज निवासी- खरमासा कुंडेश्वरी थाना- कोतवाली काशीपुर जिला-उधम सिंह नगर बताया। राजेश को आरपीएफ ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से विभिन्न फर्जी आईडी बनाकर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ग्राहकों को बेचने के लिए बनाए गए रामनगर,काशीपुर, मुरादाबाद से लखनऊ ,दिल्ली ,गाजियाबाद, चंडीगढ़,आनंद विहार,चंडीगढ़, आगरा फोर्ट,लुधियाना, जालन्धर, वियास, हावड़ा,फगवारा, भोपाल, कानपुर, जम्मूतवी, गाजियाबाद, वड़ोदरा, फिरोजपुर, बलिया, लुधियाना, बांद्रा, दिमापुर, राजकोट, अमृतसर, जयपुर, कोटा,अम्बाला व अन्य कई जगहों के करीब 75000 के लगभग रुपयों के कुल -126 अवैध रेलवे के तत्काल व समान्य श्रेणी के अवैध ई. टिकट बरामद किए गए तथा टिकटों के अवैध कारोबार करने के लिए बनाई गई करीब आधा दर्जन फर्जी आईडी का भी खुलासा हुआ। टीम द्वारा अवैध ई टिकटिंग बनाने के प्रयोग में लाए जा रहे , लैपटॉप, प्रिंटर , वाई-फाई व अन्य सामग्री तथा नगद रूपया 1150/- व फर्जी पर्सनल युजर आई डी एवं यात्रियों के लेखा-जोखा सम्बंधित गोपनीय डायरी को भी जब्त कर लिया गया। दुकान संचालक द्वारा ग्राहकों से प्रति टिकिट जरूरत के हिसाब से टिकट के वास्तविक मूल्य से 100 से 300 रुपया अधिक लिया जाता था। गिरफ्तार दुकान मालिक के विरुद्ध आरपीएफ थाना काशीपुर पर रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर रेलवे कोर्ट हल्द्वानी में पेश किया गया जहाँ से न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
वीओ- आपको बता दें कि रेलवे की टिकटों की कालाबाजारी से जरूरतमंद आम यात्रियों को समय से रेलवे टिकट नहीं मिल पाता है यदि जुगाड़ बाजी से मिलता भी है तो टिकट के मूल्य से अधिक कीमत चुकानी पड़ती है। ई. टिकटों की कालाबाजारी के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।
बाइट- ओपी मीना, आरपीएफ इंस्पेक्टरConclusion:
Last Updated : Jul 18, 2019, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.