खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारी अब एक्शन में नजर आ रहे हैं. लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने खटीमा पहुंचकर पीडब्ल्यू अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने पौने दो सौ करोड़ के सड़कों के प्रस्ताव शासन को भेजे जाने की बात कही. साथ ही खटीमा की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अधिकारियों को दिए निर्देश.
2 दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा विधानसभा क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्य करने के निर्देश दिए थे. वहीं, 15 दिसंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे. सीएम के निर्देशों के बाद अब लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एक्शन में आते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और सीएम धामी ने किया हुनर हाट मेले का शुभारंभ
लोनिवि अधीक्षण अभियंता महिपाल सिंह रावत ने सीमांत खटीमा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान खटीमा डिवीजन में चल रहे सड़क निर्माण व गड्डामुक्त सड़क अभियान के बारे में उन्होंने मीडिया को जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि आज मैंने खटीमा डिवीजन के विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया है. लगभग 10 सड़कों में पेच वर्क का काम चल रहा है. जो स्टीमेट शासन में गए हैं, उनकी निविदा एडवांस में करने के भी निर्देश दिए गए है. ताकि सड़क निर्माण कार्यों में समय बर्बाद ना हो.
उन्होंने कहा खटीमा डिवीजन से लगभग पौने दो सौ करोड़ के कार्यों के स्टीमेट शासन को भेजे गए हैं. अधिशाषी अभियंता एई सहित समस्त अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि दिसंबर से पहले सभी सड़क निर्माण कार्य व पेच वर्क पूर्ण कर लिए जाए.