खटीमा: उधमसिंह नगर के खटीमा में 9 करोड़ से अधिक की लागत से सड़क के दोनों तरफ सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. इस दौरान निर्माणदायी संस्था ने सड़क के दोनों तरफ गड्ढे कर दिए हैं जिससे जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. जलभराव से परेशान व्यापारियों की शिकायत पर स्थानीय विधायक ने रात को ही जलभराव के क्षेत्र का निरीक्षण किया. विधायक ने निर्माणदायी संस्था को फटकार भी लगाई.
ये भी पढ़ेंः खतरे में पद्मश्री जीवन सिंह का तिदांग गांव, 80 फीसदी जमीन निगल चुके नदी और नाले
खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने रात को व्यापारियों की शिकायत पर खटीमा-टनकपुर रोड पर चौराहे से अमाउं तक सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ किए गए गड्ढों से हो रहे जलभराव पर निर्माणदायी संस्था को फटकार भी लगाई. साथ ही संस्था को इस समस्या को जल्द दूर करने के निर्देश भी दिए.