खटीमा: उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे के बाद होली पर्व को लेकर अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे. यहां धामी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जिसके बाद धामी सीधे नगरा तराई स्थित अपने आवास के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने चुनाव में अपनी हार कहा कि जनता का फैसला सर आंखों पर है. क्षेत्र का विकास नहीं रुकेगा. चुनाव में मिली हार के बाद धामी का अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा का ये पहला दौरा है.
इस दौरान कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने जो प्रचंड बहुमत का बीजेपी को आशीर्वाद दिया है, उसके लिए बीजेपी प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से उत्तराखंड की सत्ता का मिथक तोड़ते हुए बीजेपी दोबारा सरकार बनाने जा रही है. वहीं, धामी ने अपनी हार पर कहा कि खटीमा की जनता का फैसला उनके सिर आंखों पर है.
ये भी पढ़ें: 'निशंक पर भ्रष्टाचार का आरोप, त्रिवेंद्र-सतपाल अयोग्य... धामी को मुख्यमंत्री बनाएं पीएम मोदी'
धामी ने कहा कि उनकी हार से खटीमा को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है. जनता के कार्यों और समस्याओं का निवारण किया जाता रहेगा. साथ ही प्रदेश की जनता के सपनों के अनुरूप प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने का बीजेपी सरकार काम करेगी.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान हुआ था. 10 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित हुआ. पुष्कर सिंह धामी को खटीमा के मतदाताओं ने जीत का आशीर्वाद नहीं दिया. धामी अपने कांग्रेस के प्रतिद्वंदी भुवन कापड़ी से चुनाव हार गए. पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के कारण बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर संशय आ गया. बीजेपी ने अभी भी मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं किया है. हालांकि उत्तराखंड के राजनीतिक हलकों में धामी को ही दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है.