खटीमा: बीते साल के मुकाबले के प्रदेश में खरीफ की फसल अच्छी हुई है. ऐसे में सरकार ने धान खरीद क्रेंदों में व्यापक प्रबंध किए हैं. इस कड़ी में सीमांत क्षेत्र खटीमा में प्रशासन की ओर से 57 धान क्रय केंद्र खोले गए हैं. जिनमें एक अक्टूबर से अब तक 3300 किसानों का 3,55000 कुतंल धान खरीदा जा चुका है.
उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में धान की फसल को खरीदने के लिए इस बार कुल 57 धान क्रय केंद्र खोले गए हैं. जिसमें से 30 धान क्रय केंद्र सहकारिता विभाग के पास, 16 धान क्रय केंद्र यूसीएफ के पास, 9 धान क्रय केंद्र नैफेड के पास और 2 धान क्रय केंद्र आरएफसी विभाग के पास हैं.
ये भी पढ़ेंः अपने नागरिकों के लिए नेपाल पुलिस ने बंद किया पुल, बातचीत के बाद बहाल हुई आवाजाही
वहीं, इस बार एक अक्टूबर से धान क्रय केंद्रों पर धान खरीद शुरू कर दी गई थी. तब से अब तक कुल 33 सौ किसानों का तीन लाख पच्चपन हजार कुंतल धान क्रय किया जा चुका है. मंडी में लगातार आ रहे धान की आवक को देखते हुए जिलाधिकारी उधम सिंह नगर ने इस महीने में पड़ने वाले रविवार को छुट्टी रद्द करते हुए भी धान क्रय करने के निर्देश दिए हैं.
इस मामले में एडीओ कोऑपरेटिव गौरव शर्मा का कहना है कि सरकार की ओर से जारी निर्देशों के आधार पर खटीमा में सभी 57 धान क्रय केंद्रों पर लगातार किसानों का धान खरीदा जा रहा है. साथ ही 48 घंटे के अंदर उनके खाते में धान खरीद की रकम भी भेजी जा रही है.