देहरादून: गढ़ी कैंट क्षेत्र में टीवी बंद करने को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई की सीने में चाकू घोंप दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई. हत्या के मामले में कैंट थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेजा गया है.
मामूली बात को लेकर भाई बन गया भाई का हत्यारा: दरअसल, आज यानी 11 नवंबर को गढ़ी कैंट निवासी लक्ष्मण मांझी चक्रबहादुर ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि गंगोल पंडितवाड़ी (गजियावाला) स्थित ससुराल में उनकी सास बनारसी देवी के साथ उसकी पत्नी के 2 भाई विजय कुमार और नीरज कुमार रहते हैं.
बीती 10 नवंबर की देर रात को उनके साढू भाई दीपक कुमार ने उन्हें फोन कर बताया गया कि विजय और नीरज का आपस में झगडा हो गया है. जिसमें विजय कुमार को काफी चोटें आई हैं. सूचना मिलने के बाद पीड़ित अपनी पत्नी के साथ मौके पर अपने ससुराल पहुंचा तो विजय कुमार लहुलुहान अवस्था में बिस्तर पर पड़ा हुआ था. जिसे उन्होंने 108 के जरिए से इलाज के लिए दून अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने विजय कुमार को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, पूछताछ में नीरज कुमार ने बताया कि दोनो भाइयों का आपस में झगडा हो गया था. जिस पर उसने (नीरज) ने गुस्से में आकर विजय कुमार के सीने में चाकू मार दिया. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी नीरज कुमार के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके कुछ समय बाद पीड़ित और मृतक के परिजन आरोपी नीरज कुमार को लेकर खुद पुलिस के पास पहुंचे. जिसके बाद पूछताछ कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
क्या बोली पुलिस? एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि बीत 10 नवंबर को नीरज और विजय की माता बनारसी देवी अपनी बहन के घर गई थी. रात में आरोपी नीरज कुमार अपने भाई विजय के साथ बैठकर शराब पी रहा था. शराब पीने के बाद विजय कुमार काफी देर तक टीवी देखता रहा.
इस दौरान नीरज ने उसे कई बार टीवी बंद करने को कहा, जिस पर दोनों का विवाद हो गया और आरोपी ने गुस्से में आकर पास पड़े चाकू से विजय के सीने में वार कर दिया. जिससे वो अचेत होकर बिस्तर में गिर गया. घटना के बाद आरोपी ने ही फोन के जरिए अपने पड़ोसियों और अन्य रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें-