ETV Bharat / state

गरीब कन्याओं का कराया सामूहिक विवाह, बारात लेकर पहुंचे दूल्हे - Marriage with Sikh customs in Jaspur

दुल्हन पैलेस में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें चार गरीब कन्याओं के हाथ पीले कराये गए. जहां उनका स्वागत कर पदाधिकारियों ने सिख रीति-रिवाज से चारों का विवाह गुरुद्वारे में कराया.

etv bharat
सामुहिक विवाह कार्यक्रम
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 8:20 PM IST

जसपुर: दुल्हन पैलेस में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें चार गरीब कन्याओं के हाथ पीले कराए गए. शादी में चारों दूल्हे बारात लेकर पहुंचे थे. जहां उनका स्वागत कर पदाधिकारियों ने सिख रीति-रिवाज से चारों का विवाह गुरुद्वारे में कराया. इस अवसर पर महासभा के पदाधिकारियों द्वारा नव विवाहित जोड़ों को उपहार देकर विदा किया गया.

सामूहिक विवाह कार्यक्रम

लोहड़ी के पावन अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी पंजाबी महासभा ने चार गरीब कन्याओं का विवाह करवाया. इस कार्यक्रम में पदाधिकारियों द्वारा नव विवाहित जोड़ों को उपहार भी दिए गए. पंजाबी महासभा द्वारा दुल्हन पैलेस में आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में चार दूल्हे अपनी दुल्हनियां लेने पहुंचे थे. जहां सिख रीति-रिवाज से चारों जोड़ों का विवाह गुरुद्वारे में कराया गया.

ये भी पढ़े: मकर संक्रांति: हरकी पैड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. रवि सहोता, विधायक आदेश चैहान, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी जाहिद, बाजपुर तहसीलदार जोगा सिंह, समदर्शी संस्था अध्यक्ष मोहम्मद यामीन आदि ने इस आयोजन में सहयोग किया. उक्त प्रतिनिधियों ने महासभा के इस कार्य की काफी सराहना की. उन्होंने कहा कि गरीब बेटियों की शादी करवाने के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए.

जसपुर: दुल्हन पैलेस में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें चार गरीब कन्याओं के हाथ पीले कराए गए. शादी में चारों दूल्हे बारात लेकर पहुंचे थे. जहां उनका स्वागत कर पदाधिकारियों ने सिख रीति-रिवाज से चारों का विवाह गुरुद्वारे में कराया. इस अवसर पर महासभा के पदाधिकारियों द्वारा नव विवाहित जोड़ों को उपहार देकर विदा किया गया.

सामूहिक विवाह कार्यक्रम

लोहड़ी के पावन अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी पंजाबी महासभा ने चार गरीब कन्याओं का विवाह करवाया. इस कार्यक्रम में पदाधिकारियों द्वारा नव विवाहित जोड़ों को उपहार भी दिए गए. पंजाबी महासभा द्वारा दुल्हन पैलेस में आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में चार दूल्हे अपनी दुल्हनियां लेने पहुंचे थे. जहां सिख रीति-रिवाज से चारों जोड़ों का विवाह गुरुद्वारे में कराया गया.

ये भी पढ़े: मकर संक्रांति: हरकी पैड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. रवि सहोता, विधायक आदेश चैहान, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी जाहिद, बाजपुर तहसीलदार जोगा सिंह, समदर्शी संस्था अध्यक्ष मोहम्मद यामीन आदि ने इस आयोजन में सहयोग किया. उक्त प्रतिनिधियों ने महासभा के इस कार्य की काफी सराहना की. उन्होंने कहा कि गरीब बेटियों की शादी करवाने के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए.

Intro:Summary _


लोहडी के उपलक्ष मे चार गरीब बेटियों के हाथ पीले करये गये।
दुलहन प्लेस मे आयोजित चार गरीब कन्याओं की शादी में चारों दूल्हे बारात लेकर पहुंचे।जहाॅ उन का स्वागत कर पदाधिकारियों ने सिख रीति-रिवाज से चारों का विवाह गुरुद्वारे में कराया।जिस के उपरांत नव विवाहित जोडों को उपहार देकर वि दा किया गया।

-
एंकर-लोहडी के पावन नर्व पर गर्त वर्ष की भांति पंजाबी महासभा ने चार गरीब बकटियों के हाथ पीले करा कर विदा किया।साथ ही उन को उपहार भी दिये।
Body: वीओं-पंजाबी महासभा द्वारा दुलहन प्लेस मे आयोजित चार गरीब कन्याओं की शादी में चारों दूल्हे बारात लेकर पहुंचे।जहाॅ उन का स्वागत कर पदाधिकारियों ने सिख रीति-रिवाज से चारों का विवाह गुरुद्वारे में कराया।इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. रवि सहोता, विधायक आदेश चैहान, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी जाहिद, बाजपुर तहसीलदार जोगा सिंह, समदर्शी संस्था अध्यक्ष मोहम्मद यामीन आदि ने संस्था को सहयोग किया।तथा महासभा के इस कदम की सराहना की ।उनहो ने कहा कि लोग अपने ही समाज की गरीब बेटियों की शादी कराने को आगे आएंगे तो काफी हद तक बेटियों की शादी हो जायेगी।
त्रिलाक अरोरा,अध्यक्ष पंजाबी महा सभा जसपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.