रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद के पुलभट्टा पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी मौक देख फरार होने में कामयाब हो गए. टीम को गिरफ्तार आरोपियों से 60 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
पुलभट्टा पुलिस ने प्रतिबंधित गौ मांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 60 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ है. आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: छात्र की मौत मामले में स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार, 36 घंटे में पुलिस ने किया डंपर चोरी का खुलासा
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम शहदौरा पुलभट्टा में गौ-मांस को बेचा जा रहा है. जिस पर टीम ने मौके पर दबिश देते हुए दो आरोपी वाहिद और मोहमद इस्लाम को गिरफ्तार किया. जबकि दो आरोपी सोनू खान और अमजद खान फरार होने में कामयाब हो गए. टीम ने मौके से 60 किलो प्रतिबंधित मांस, धारदार औजार, छुरा बरामद किया. आरोपी मोहमद इस्लाम के खिलाफ में पहले से थाना पुलभट्टा में दो मुकदमे दर्ज हैं.