ETV Bharat / state

किच्छा में जल्द बिछेगा सड़कों का जाल, 24 सड़कों के लिए धनराशि जारी

किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि जल्द किच्छा में 10 नई और 14 पुरानी सड़कों का पुननिर्माण होने जा रहा है. लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए 7 करोड़ 50 लाख की धनराशि जारी कर दी है.

Kichha
किच्छा
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 7:03 AM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के किच्छा विधानसभा में जल्द ही 10 नई सड़कें व 14 पुरानी सड़कों की मरम्मत होने जा रही है. इन 24 सड़कों के निर्माण और पुननिर्माण के लिए 7 करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशि जारी की गई है.

किच्छा विधानसभा में होने वाली इन 24 सड़कों के निर्माण और पुननिर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग 7 करोड़ 50 लाख की धनराशि जारी कर दी है. इस धनराशि से कुल 49 किलोमीटर की सड़क क्षेत्र में बनेंगी. इसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने प्रेस वार्ता में दी.

किच्छा में जल्द बिछेगा सड़कों का जाल.

विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि तीरथ सरकार लगातार प्रदेश में विकास कार्य कर रही है. इसी के चलते किच्छा विधानसभा में 10 नई सड़कों का निर्माण और 14 पुरानी सड़कों का पुननिर्माण किया जा रहा है.

किच्छा की बनने वाली 10 नई सड़कें

  • NH-74 श्मशान घाट किच्छा से सुनहरा कैनाल रोड जो लालपुर आजादनगर तक जुड़ेगी.
  • किच्छा बाजार में रुद्रपुर रोड से उत्तरांचल कॉलोनी होते हुए बंडिया भट्ठा नमक फैक्ट्री तक.
  • लालपुर में NH-74 से आस्था एन्क्लेव तक सीसी रोड.
  • ग्राम वीरू नगला में आंतरिक सीसी मार्ग.
  • ग्राम जवाहर नगर गेट से जवाहरनगर तक मुख्य मार्ग 2 किलोमीटर.
  • शांतिपुरी नंबर-2 में सुभाष जोशी के घर से डाम होते हुए केदार जोशी के घर तक 700 मीटर.
  • ग्राम दरऊ में मुख्य मार्ग से अंबेडकर कॉलोनी तक सीसी मार्ग.
  • जवाहरनगर सत्संग आश्रम में नंदा देवी मंदिर से लेमार्ट स्कूल तक 650 मीटर सीसी मार्ग.
  • लालपुर से पक्की खमरिया मार्ग एसडीबीसी से नवनिर्माण.
  • शिमला कुरैया मोटर मार्ग से ग्राम मलसा होते हुए श्मशान घाट से आगे भमरौला लंका मोटर मार्ग 2 किलोमीटर.

ये भी पढ़ेंः राजधानी की सड़कें खतरा-ए-जान, संभल कर करें सफर

ये 10 नई सड़कें जिनकी लंबाई 15 किलोमीटर और लागत 4 करोड़ 40 लाख है. इसके अलावा 14 पुरानी सड़कें जो जर्जर हैं उनके निर्माण हेतु 3 करोड़ 3 लाख रुपए की धनराशि जारी की गई है.

विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि जल्द ही किच्छा-हल्द्वानी मार्ग से शांतिपुरी नंबर-4 का मुख्य मार्ग एवं लेफ्ट पाहा नहर की कवरिंग एवं रपटा पुल के द्वितीय चरण की राशि जारी होने वाली है. इनमें पहले चरण का टेंडर हो चुका है. किच्छा में एजेंडा सिर्फ विकास है. उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति या दल से नहीं बल्कि किच्छा को उसके हक से वंचित रखने वालों से है.

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के किच्छा विधानसभा में जल्द ही 10 नई सड़कें व 14 पुरानी सड़कों की मरम्मत होने जा रही है. इन 24 सड़कों के निर्माण और पुननिर्माण के लिए 7 करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशि जारी की गई है.

किच्छा विधानसभा में होने वाली इन 24 सड़कों के निर्माण और पुननिर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग 7 करोड़ 50 लाख की धनराशि जारी कर दी है. इस धनराशि से कुल 49 किलोमीटर की सड़क क्षेत्र में बनेंगी. इसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने प्रेस वार्ता में दी.

किच्छा में जल्द बिछेगा सड़कों का जाल.

विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि तीरथ सरकार लगातार प्रदेश में विकास कार्य कर रही है. इसी के चलते किच्छा विधानसभा में 10 नई सड़कों का निर्माण और 14 पुरानी सड़कों का पुननिर्माण किया जा रहा है.

किच्छा की बनने वाली 10 नई सड़कें

  • NH-74 श्मशान घाट किच्छा से सुनहरा कैनाल रोड जो लालपुर आजादनगर तक जुड़ेगी.
  • किच्छा बाजार में रुद्रपुर रोड से उत्तरांचल कॉलोनी होते हुए बंडिया भट्ठा नमक फैक्ट्री तक.
  • लालपुर में NH-74 से आस्था एन्क्लेव तक सीसी रोड.
  • ग्राम वीरू नगला में आंतरिक सीसी मार्ग.
  • ग्राम जवाहर नगर गेट से जवाहरनगर तक मुख्य मार्ग 2 किलोमीटर.
  • शांतिपुरी नंबर-2 में सुभाष जोशी के घर से डाम होते हुए केदार जोशी के घर तक 700 मीटर.
  • ग्राम दरऊ में मुख्य मार्ग से अंबेडकर कॉलोनी तक सीसी मार्ग.
  • जवाहरनगर सत्संग आश्रम में नंदा देवी मंदिर से लेमार्ट स्कूल तक 650 मीटर सीसी मार्ग.
  • लालपुर से पक्की खमरिया मार्ग एसडीबीसी से नवनिर्माण.
  • शिमला कुरैया मोटर मार्ग से ग्राम मलसा होते हुए श्मशान घाट से आगे भमरौला लंका मोटर मार्ग 2 किलोमीटर.

ये भी पढ़ेंः राजधानी की सड़कें खतरा-ए-जान, संभल कर करें सफर

ये 10 नई सड़कें जिनकी लंबाई 15 किलोमीटर और लागत 4 करोड़ 40 लाख है. इसके अलावा 14 पुरानी सड़कें जो जर्जर हैं उनके निर्माण हेतु 3 करोड़ 3 लाख रुपए की धनराशि जारी की गई है.

विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि जल्द ही किच्छा-हल्द्वानी मार्ग से शांतिपुरी नंबर-4 का मुख्य मार्ग एवं लेफ्ट पाहा नहर की कवरिंग एवं रपटा पुल के द्वितीय चरण की राशि जारी होने वाली है. इनमें पहले चरण का टेंडर हो चुका है. किच्छा में एजेंडा सिर्फ विकास है. उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति या दल से नहीं बल्कि किच्छा को उसके हक से वंचित रखने वालों से है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.