खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद लोक निर्माण विभाग सड़कों के गड्ढे भरने में जुटा (Public Works Department engaged in filling potholes of roads) है. खटीमा सब डिवीजन की 3 विधानसभाओं में 235 लाख की लागत से करीब 90 किलोमीटर लंबी सड़कों के गड्ढे भरने का काम चल रहा है. वहीं, कई सड़कों पर गड्ढे भरने का काम सही तरीके से नहीं होने से सड़कों पर फैली बजरी दुर्घटना को दावत दे रही है.
मॉनसून सीजन में हुई भारी बारिश के कारण सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सड़कों में जगह जगह गड्ढे हो गए थे. गड्ढों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही थी, जिन पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने इन गड्ढों को भरने के निर्देश थे.
सीएम ने निर्देश पर पीडब्ल्यूडी विभाग खटीमा डिवीजन में 235 लाख की लागत से करीब 90 किलोमीटर सड़क पर गड्ढे भरने का काम कर रहा है. वहीं, कई स्थानों पर तो गड्ढे भरने के बाद फिर से उखड़ने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: अमूल के दो सैंपल जांच में फेल, खाद्य विभाग ने कंपनी को भेजा नोटिस
सड़क पर बजरी फैली हुई है, जिससे दुपहिया वाहन के फिसलने का खतरा बढ़ गया है. लोक निर्माण विभाग के खटीमा डिवीजन में ईएक्सएन एमसी पलडिया ने बताया कि डिवीजन नानकमत्ता सितारगंज विधानसभाओं का क्षेत्र आता है जिसमें कुल 235 लाख की लागत से लगभग 90 किलोमीटर सड़कों में गड्ढे भरने का का काम चल रहा है. क्योंकि ठंड हो रही है जिस वजह से कई जगह पर दिक्कत आ रही है.