काशीपुर/खटीमा: उत्तराखंड प्रदेश के विभिन्न जिलों में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 20 दिनों से कार्य बहिष्कार और प्रदर्शन लगातार जारी है. कार्य बहिष्कार के 20वें दिन काशीपुर में आशा वर्करों ने उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रामनगर रोड स्थित राजकीय चिकित्सालय उप जिलाधिकारी कार्यालय तक सरकार के खिलाफ चेतावनी रैली निकाली. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शन के दौरान आशा वर्करों ने सरकारी कर्मचारी का दर्जा और न्यूनतम 21 हजार रुपये वेतन लागू करने, आशा वर्कर्स को सेवानिवृत्त होने पर पेंशन, कोरोना संक्रमण के दौर में कार्य करने वाली समस्त आशाओं को 10 हजार रुपये कोरोना भत्ता, 50 लाख का बीमा और 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा लागू करने की मांग की है.
पढ़ें: फिल्मी कहानी जैसी है दून के अजय छेत्री की वापसी, 60 हजार डॉलर देने पर तालिबानियों ने बख्शी जान
खटीमा में भी प्रदर्शन: वहीं, खटीमा में भी आशा वर्करों ने सरकार को जगाने के लिए रैली निकाली. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द निर्णय न लिया गया तो आशा वर्कर आत्मदाह के लिए मजबूर होंगी.