ETV Bharat / state

बाजपुर: हादसों को दावत दे रहे गड्ढे, रोपाई लगाकर जताया विरोध

बन्नाखेड़ा-बैलपड़ाव मार्ग काफी लंबे समय से क्षतिग्रस्त है. जो आए दिन हादसों को दावत दे रहा है.

bajpur
बाजपुर
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Jun 29, 2020, 12:18 PM IST

बाजपुर: बन्ना खेड़ा की सड़क लंबे समय से खस्ताहाल है. सड़क पर गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर पानी से भरे गड्ढों में धान की रोपाई लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य से जल्द सड़क बनाने की मांग की.

हादसों को दावत दे रहे गड्ढे.

बता दें कि बाजपुर के बन्नाखेड़ा-बैलपड़ाव मार्ग काफी लंबे समय से जर्जर है. जो आए दिन हादसों को दावत दे रहा है. स्थानीय लोगों ने कई बार कैबिनेट मंत्री और सांसद से सड़क को दुरुस्त करने की मांग कर चुके हैं. लोगों का कहना है कि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जिससे गुस्साए लोगों ने गड्ढों पर पानी भरने पर रोपाई लगाकर विरोध दर्ज किया.

पढ़ें: महान मित्र और मार्गदर्शक थे नरसिम्हा राव : मनमोहन सिंह

कांग्रेस नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार विकास की बात कर रही है, लेकिन धरातल पर विकास दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा तब तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.

बाजपुर: बन्ना खेड़ा की सड़क लंबे समय से खस्ताहाल है. सड़क पर गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर पानी से भरे गड्ढों में धान की रोपाई लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य से जल्द सड़क बनाने की मांग की.

हादसों को दावत दे रहे गड्ढे.

बता दें कि बाजपुर के बन्नाखेड़ा-बैलपड़ाव मार्ग काफी लंबे समय से जर्जर है. जो आए दिन हादसों को दावत दे रहा है. स्थानीय लोगों ने कई बार कैबिनेट मंत्री और सांसद से सड़क को दुरुस्त करने की मांग कर चुके हैं. लोगों का कहना है कि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जिससे गुस्साए लोगों ने गड्ढों पर पानी भरने पर रोपाई लगाकर विरोध दर्ज किया.

पढ़ें: महान मित्र और मार्गदर्शक थे नरसिम्हा राव : मनमोहन सिंह

कांग्रेस नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार विकास की बात कर रही है, लेकिन धरातल पर विकास दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा तब तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.

Last Updated : Jun 29, 2020, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.