काशीपुर: वेतन भुगतान की मांग को लेकर काशीपुर नगर निगम में जीरो वेस्ट कंपनी के कर्मचारियों की हड़ताल सातवें दिन भी लगातार जारी रही. हड़ताल से लोग अपने घरों का कूड़ा निस्तारण नहीं कर पा रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानियां हो रही हैं.
आपको बताते चलें कि पिछले दिनों से काशीपुर नगर निगम में जीरो वेस्ट इन कॉरपोरेशन कंपनी के कर्मियों ने 3 महीने से वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया था, जिसके चलते इन कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार पर चले जाने के बाद नगर में लोगों ने सड़क किनारे कूड़ा डालना शुरू कर दिया है, जिससे महामारी का खतरा बढ़ गया है.
जीरो वेस्ट के सैकड़ों कर्मचारी डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम करते थे. तीन माह से वेतन न मिलने के कारण कर्मचारी कुछ दिन पूर्व हड़ताल पर चले गए थे. जीरो वेस्ट इन कॉरपोरेशन के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद नगर निगम वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने की बात कह रहा है.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस ने हरक सिंह रावत पर बोला हमला, कहा- उपलब्धियों को रखें जनता के सामने
नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आलोक कुमार ने कहा कि नगर निगम इन कर्मचारियों को नियमित रूप से भुगतान कर रहा है. कर्मचारियों की वेतन ना मिलने की मांग पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया. उन्होंने इस संबंध में ठेकेदार से बात किए जाने की बात कहीं. क्योंकि उनके मुताबिक उनका सीधा संबंध ठेकेदार से ही रहता है. इसीलिए इन कर्मचारियों की समस्याओं को हम सुनेंगे और देखेंगे ठेकेदार से बात करेंगे.