ETV Bharat / state

किच्छा में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर धरने पर बैठे पूर्व BJP विधायक, कार्रवाई की मांग

बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर रोडवेज बस स्टैंड पर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायक पर भी गंभीर आरोप लगाए. साथ ही अपराधियों को जल्द-जल्द से गिरफ्तार करने की मांग की.

rudrapur
रुद्रपुर
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 8:45 AM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा में आपराधिक मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी होने से लोग दहशत में हैं. ऐसे में पूर्व बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला (Former BJP MLA Rajesh Shukla) ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रोडवेज बस स्टैंड परिसर में मौन रखकर अपना विरोध जताया और पुलिस-प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. हालांकि, बाद में एसडीएम और सीओ सिटी से आश्वासन मिलने पर ही पूर्व विधायक प्रदर्शन स्थगित किया.

इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ (Congress MLA Tilak Raj Behad) पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा की बीते 11 अप्रैल को किच्छा के आवास विकास कॉलोनी में रात 10 बजे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आपस में झगड़ा किया. इस दौरान उन्होंने कई राउंड फायरिंग भी की, जिससे आवास विकास में दहशत का माहौल बना हुआ है. मुकदमा लिखे जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

धरने पर बैठे पूर्व BJP विधायक राजेश शुक्ला.

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता गुलशन सिंधी के साथ हुई मारपीट पर कांग्रेस विधायक कोतवाली में धरना देते हैं. जब उन्हीं की पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आपस में कई राउंड फायरिंग की जाती है, तो दूर-दूर तक कहीं भी उन्हें माहौल खराब होता नहीं दिखता. राजेश शुक्ला ने कहा कि उन्होंने 10 साल तक किच्छा की सेवा की है, लेकिन कभी भी किच्छा का माहौल खराब नहीं होने दिया.
पढ़ें- पूर्व विधायक संजीव आर्य पर धारदार हथियार से हमला, हाथ में लगी हल्की चोट

राजेश शुक्ला ने कहा कि जो लोग अपराधियों के सहयोग से चुनाव लड़े हैं. वह आज मौन होकर अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं, जिससे किच्छा का माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है. पूर्व विधायक के मौन विरोध की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा मौके पर पहुंचे. उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है, जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा में आपराधिक मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी होने से लोग दहशत में हैं. ऐसे में पूर्व बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला (Former BJP MLA Rajesh Shukla) ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रोडवेज बस स्टैंड परिसर में मौन रखकर अपना विरोध जताया और पुलिस-प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. हालांकि, बाद में एसडीएम और सीओ सिटी से आश्वासन मिलने पर ही पूर्व विधायक प्रदर्शन स्थगित किया.

इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ (Congress MLA Tilak Raj Behad) पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा की बीते 11 अप्रैल को किच्छा के आवास विकास कॉलोनी में रात 10 बजे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आपस में झगड़ा किया. इस दौरान उन्होंने कई राउंड फायरिंग भी की, जिससे आवास विकास में दहशत का माहौल बना हुआ है. मुकदमा लिखे जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

धरने पर बैठे पूर्व BJP विधायक राजेश शुक्ला.

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता गुलशन सिंधी के साथ हुई मारपीट पर कांग्रेस विधायक कोतवाली में धरना देते हैं. जब उन्हीं की पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आपस में कई राउंड फायरिंग की जाती है, तो दूर-दूर तक कहीं भी उन्हें माहौल खराब होता नहीं दिखता. राजेश शुक्ला ने कहा कि उन्होंने 10 साल तक किच्छा की सेवा की है, लेकिन कभी भी किच्छा का माहौल खराब नहीं होने दिया.
पढ़ें- पूर्व विधायक संजीव आर्य पर धारदार हथियार से हमला, हाथ में लगी हल्की चोट

राजेश शुक्ला ने कहा कि जो लोग अपराधियों के सहयोग से चुनाव लड़े हैं. वह आज मौन होकर अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं, जिससे किच्छा का माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है. पूर्व विधायक के मौन विरोध की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा मौके पर पहुंचे. उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है, जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.