ETV Bharat / state

खटीमाः रिवर ट्रेनिंग का ग्रामीणों ने किया विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - khatima news

सरकार द्वारा टनकपुर में किरोड़ा नाले को चैनलाइज करने के उद्देश्य से रिवर ट्रेनिंग को लेकर प्रशासन द्वारा कवायद की जा रही है, ग्रामीण सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.

training
रिवर ट्रेनिंग
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 7:31 PM IST

खटीमा: टनकपुर में किरोड़ा नाले में हो रहे रिवर ट्रेनिंग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रर्दशन किया. ग्रामीणों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिवर ट्रेनिंग के नाम पर खनन कराया जा रहा है. वहीं, प्रशासन से किरोड़ा नाले में रिवर ट्रेनिंग न किए जाने की मांग के साथ-साथ ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है.

सरकार द्वारा टनकपुर में किरोड़ा नाले को चैनलाइज करने के उद्देश्य से रिवर ट्रेनिंग को लेकर प्रशासन द्वारा की जारी कवायद का स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. वहीं, सोमवार को टनकपुर तहसील में थ्वालखेड़ा और गैंडा खाली क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.

रिवर ट्रेनिंग का विरोध.

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और प्रशासन टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर स्थित किरोड़ा नाले को रिवर ट्रेनिंग के माध्यम से खनन कर कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने की योजना बना रही है. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने कहा अगर प्रशासन फिर भी किरोड़ा नाले में खनन कराता है तो आंदोलन चलाने के साथ कोर्ट का भी रुख करेंगे.

ये भी पढ़ें: थराली: वन सरपंच चुनाव पर शुरू हुई 'महाभारत', ग्रामीणों ने SDM से लगाई गुहार

एसडीएम दयानंद सरस्वती ने कहा कि किरोड़ा नाला वर्तमान में खतरनाक स्थिति में है. जिसको रिवर ट्रेनिंग के माध्यम से चैनलाइज कराने की तैयारी की जा रही है. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध कर इसे न किए जाने की लिखित मांग की है. जिसे आगे भेजा जाएगा.

खटीमा: टनकपुर में किरोड़ा नाले में हो रहे रिवर ट्रेनिंग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रर्दशन किया. ग्रामीणों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिवर ट्रेनिंग के नाम पर खनन कराया जा रहा है. वहीं, प्रशासन से किरोड़ा नाले में रिवर ट्रेनिंग न किए जाने की मांग के साथ-साथ ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है.

सरकार द्वारा टनकपुर में किरोड़ा नाले को चैनलाइज करने के उद्देश्य से रिवर ट्रेनिंग को लेकर प्रशासन द्वारा की जारी कवायद का स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. वहीं, सोमवार को टनकपुर तहसील में थ्वालखेड़ा और गैंडा खाली क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.

रिवर ट्रेनिंग का विरोध.

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और प्रशासन टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर स्थित किरोड़ा नाले को रिवर ट्रेनिंग के माध्यम से खनन कर कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने की योजना बना रही है. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने कहा अगर प्रशासन फिर भी किरोड़ा नाले में खनन कराता है तो आंदोलन चलाने के साथ कोर्ट का भी रुख करेंगे.

ये भी पढ़ें: थराली: वन सरपंच चुनाव पर शुरू हुई 'महाभारत', ग्रामीणों ने SDM से लगाई गुहार

एसडीएम दयानंद सरस्वती ने कहा कि किरोड़ा नाला वर्तमान में खतरनाक स्थिति में है. जिसको रिवर ट्रेनिंग के माध्यम से चैनलाइज कराने की तैयारी की जा रही है. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध कर इसे न किए जाने की लिखित मांग की है. जिसे आगे भेजा जाएगा.

Intro:Summary- किरोडा नाले को चैनेलाइज करने के लिए रिवर ट्रेनिंग का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन। ( रेडी टू पैकेज )

एंकर- टनकपुर में किरोड़ा नाले मैं रिवर ट्रेनिंग का विरोध कर रहे हैं आस पड़ोस के गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन। सरकार पर किरोड़ा नाले को चैनेलाइज करने के लिए रिवर ट्रेनिंग के नाम पर अपने चाहतों को खनन कराने का लगाया आरोप।Body:

वीओ- सरकार द्वारा टनकपुर में किरोडा नाले को चैनलाइज करने के उद्देश्य से रिवर ट्रेनिंग को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा की जारी कवायत का स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे है।इसी विरोध को लेकर आज टनकपुर तहसील में थ्वालखेड़ा व गैंडा खाली क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर एसडीएम टनकपुर दया नंद सरस्वती को ज्ञापन दिया। साथ ही प्रशासन से किरोडा नाले में रिवर ट्रेनिग ना किये जाने की मांग की है। वही ग्रामीणों का कहना है कि सरकार व प्रशासन टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर स्थित किरोडा नाले को रिवर ट्रेंनिग के माध्यम से खनन करा कुछ लोगो को फायदा पहुँचाने की योजना बना रही है। जिसका ग्रामीणों ने विरोध कर आज प्रशासन को ज्ञापन दिया है। अगर प्रशासन फिर भी किरोडा नाले में खनन कराता है तो ग्रामीण आंदोलन चलाने के साथ कोर्ट का भी रुख करेंगे। तो वही एसडीएम टनकपुर दयानंद सरस्वती का कहना है कि किरोडा नाला वर्तमान वर्तमान में खतनाक स्थिति में है। जिसको रिवर ट्रेनिग के माध्यम से चैनलाइज कराने की तैयारी की जा रही है। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध कर इसे ना किये जाने की लिखित मांग की है। जिसे आगे भेजा जाएगा।

बाइट 1- नरेश सकारी, स्थानीय ग्रामीण।

बाइट 2- दयानंद सरस्वती, एसडीएम टनकपुर।Conclusion:फाइनल वीओ- टनकपुर के किरोडा नाले को चैनेलाइज करने के स्थानीय प्रशासन के प्रयासों के विरोध में स्थानीय ग्रामीण खुलकर आ गए हैं जहां ग्रामीण अपने चाहतों को नाले के चैनेलाइज करने के नाम पर खनन कराने का के प्रयास का आरोप लगा रहे हैं। वहीं प्रशासन बाढ़ के नाम पर किरोड़ा नाले को चैनेलाइज करने पर अड़ा हुआ है। अब देखना होगा कि प्रशासन और सरकार ग्रामीणों को समझा पाने में सफल होते हैं कि नहीं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.