ETV Bharat / state

Mahashivratri Festival: फलों के दाम बढ़ने से अंगूर हुए खट्टे, केला और संतरे का स्वाद हुआ कसैला - लोगों की जेब पर असर

काशीपुर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. लेकिन फलों के दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर असर पड़ रहा है. लोग रसीले फलों का स्वाद नहीं ले पा रहे हैं. वहीं फल विक्रेता इसकी वजह पैदावार कम होना बता रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Feb 17, 2023, 10:51 AM IST

महाशिवरात्रि पर फलों के दाम बढ़े

काशीपुर: महाशिवरात्रि का पर्व कल है. ऐसे में हरिद्वार से जल भरकर कांवड़ लाने वाले स्थानीय और दूर-दराज के कांवड़िये काशीपुर पहुंच चुके हैं. महाशिवरात्रि के पर्व पर बाजार में फलों के दामों में एकाएक उछाल आ गया है. जिससे लोग रसीले फलों का स्वाद नहीं ले पा रहे हैं.

दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर पड़ रहा असर: अमूमन त्यौहारी सीजन में फल-सब्जी से लेकर खाने पीने की सभी वस्तुओं में तेजी आ गई है. महाशिवरात्रि के पर्व पर काशीपुर पहुंचने वाले कांवड़ियों को जगह-जगह फलों का वितरण किया जा रहा है. वहीं महाशिवरात्रि पर्व पर फलों की खासी मांग रहती है. ऐसे में फल लोगों से दूर होते जा रहे हैं. बाजार में फलों के दामों में तेजी आ गयी है.

फलों के रेट बढ़ने से ग्राहक परेशान: ग्राहक तुषार ने बताया कि पिछले सप्ताह ही वह केले 50 से 60 रुपये दर्जन के हिसाब से लेकर गए थे. महाशिवरात्रि के पर्व की वजह से अब सप्ताह भर के भीतर 80 से 90 रुपये दर्जन पहुंच गये हैं. अंगूर, सेब, संतरे से लेकर बेर आदि फलों में कीमत बढ़ गई हैं. ग्राहक रक्षिता के मुताबिक सेब अनार आदि फलों के रेट काफी बढ़े हुए हैं. इसका कोई खास कारण समझ में नहीं आ रहा है.
पढ़ें-Lachhiwala Nature Park: लच्छीवाला नेचर पार्क में अब सैलानी स्विमिंग का ले सकेंगे आनंद, पार्क प्रशासन ने की तैयारी

जानिए क्या कह रहे फल विक्रेता: लेकिन हो सकता है कि यह रेट त्यौहार की वजह से बढ़ गए हों. फल विक्रेता सुरेश के मुताबिक फलों की कीमतों में उछाल का सबसे बड़ा कारण उपज कम होना बताया जा रहा है. उनके मुताबिक सबसे ज्यादा महंगा केला है, जोकि पहले 50 रुपये दर्जन था, अब 70 से 90 रुपये दर्जन हो गया है. वहीं सेब की कीमत पहले 100 रुपये किलो थी अब 130 से 140 रुपये किलो है. संतरा पहले 60 से 80 रुपये किलो तक मिल जाता था, अब 80 से 100 रुपये किलो में मिल रहा है. केले संतरे, बेर, अंगूर आदि फलों की कीमतें पहले से बढ़ गई हैं. कुल मिलाकर एक बार फिर महाशिवरात्रि के अवसर पर बाजार में फल खरीदने जाने वाले ग्राहकों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है.

कावंड़ पहुंच रहे काशीपुर: महाशिवरात्रि के पर्व पर हरिद्वार से जल भरकर दूर-दराज के कांवड़ियों का जत्था काशीपुर पहुंचना शुरू हो गया है. रुद्रपुर,किच्छा, सितारगंज,गदरपुर,बाजपुर,केलाखेड़ा समेत विभिन्न स्थानों के शिव भक्त जल भरकर काशीपुर पहुंच रहे हैं. काशीपुर पहुंचे कांवड़ियों का स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत किया जा रहा है. वहीं उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन कर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं.


महाशिवरात्रि पर फलों के दाम बढ़े

काशीपुर: महाशिवरात्रि का पर्व कल है. ऐसे में हरिद्वार से जल भरकर कांवड़ लाने वाले स्थानीय और दूर-दराज के कांवड़िये काशीपुर पहुंच चुके हैं. महाशिवरात्रि के पर्व पर बाजार में फलों के दामों में एकाएक उछाल आ गया है. जिससे लोग रसीले फलों का स्वाद नहीं ले पा रहे हैं.

दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर पड़ रहा असर: अमूमन त्यौहारी सीजन में फल-सब्जी से लेकर खाने पीने की सभी वस्तुओं में तेजी आ गई है. महाशिवरात्रि के पर्व पर काशीपुर पहुंचने वाले कांवड़ियों को जगह-जगह फलों का वितरण किया जा रहा है. वहीं महाशिवरात्रि पर्व पर फलों की खासी मांग रहती है. ऐसे में फल लोगों से दूर होते जा रहे हैं. बाजार में फलों के दामों में तेजी आ गयी है.

फलों के रेट बढ़ने से ग्राहक परेशान: ग्राहक तुषार ने बताया कि पिछले सप्ताह ही वह केले 50 से 60 रुपये दर्जन के हिसाब से लेकर गए थे. महाशिवरात्रि के पर्व की वजह से अब सप्ताह भर के भीतर 80 से 90 रुपये दर्जन पहुंच गये हैं. अंगूर, सेब, संतरे से लेकर बेर आदि फलों में कीमत बढ़ गई हैं. ग्राहक रक्षिता के मुताबिक सेब अनार आदि फलों के रेट काफी बढ़े हुए हैं. इसका कोई खास कारण समझ में नहीं आ रहा है.
पढ़ें-Lachhiwala Nature Park: लच्छीवाला नेचर पार्क में अब सैलानी स्विमिंग का ले सकेंगे आनंद, पार्क प्रशासन ने की तैयारी

जानिए क्या कह रहे फल विक्रेता: लेकिन हो सकता है कि यह रेट त्यौहार की वजह से बढ़ गए हों. फल विक्रेता सुरेश के मुताबिक फलों की कीमतों में उछाल का सबसे बड़ा कारण उपज कम होना बताया जा रहा है. उनके मुताबिक सबसे ज्यादा महंगा केला है, जोकि पहले 50 रुपये दर्जन था, अब 70 से 90 रुपये दर्जन हो गया है. वहीं सेब की कीमत पहले 100 रुपये किलो थी अब 130 से 140 रुपये किलो है. संतरा पहले 60 से 80 रुपये किलो तक मिल जाता था, अब 80 से 100 रुपये किलो में मिल रहा है. केले संतरे, बेर, अंगूर आदि फलों की कीमतें पहले से बढ़ गई हैं. कुल मिलाकर एक बार फिर महाशिवरात्रि के अवसर पर बाजार में फल खरीदने जाने वाले ग्राहकों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है.

कावंड़ पहुंच रहे काशीपुर: महाशिवरात्रि के पर्व पर हरिद्वार से जल भरकर दूर-दराज के कांवड़ियों का जत्था काशीपुर पहुंचना शुरू हो गया है. रुद्रपुर,किच्छा, सितारगंज,गदरपुर,बाजपुर,केलाखेड़ा समेत विभिन्न स्थानों के शिव भक्त जल भरकर काशीपुर पहुंच रहे हैं. काशीपुर पहुंचे कांवड़ियों का स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत किया जा रहा है. वहीं उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन कर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं.


Last Updated : Feb 17, 2023, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.