काशीपुर: आगामी 23 और 24 अगस्त को मनाई जाने वाली कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां देशभर में शुरू हो गई है. वहीं, काशीपुर में भी कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. साथ ही यहां राधा-कृष्ण की पोशाकों से दुकानें सजी नजर आ रही है.
बता दें कि हर साल भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. इसी दिन घनघोर अंधेरी रात को रोहिणी नक्षत्र में मथुरा के कारागार में वासुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था. ऐसे में देशभर में ये पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. कृष्ण जन्माष्टमी इस साल 23 और 24 अगस्त को देशभर में मनाई जाएगी. जिसकी तैयारियां देवभूमि में भी जोरों पर है.
वहीं, काशीपुर में कृष्ण जन्माष्मी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा सकता है. जन्माष्टमी में शहर के कई स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है. ऐसे में लोगों ने कृष्ण जन्माष्टमी के लिए खरीदारी शुरू कर दी है.
काशीपुर के मोहल्ला काजी बाग स्थित सबसे प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर परिसर में रक्षाबंधन के अगले दिन से ही श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हो जाता है, जिसका समापन श्री कृष्ण जन्माष्टमी से 1 दिन पहले होगा. इसके बाद कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी निकाली जाएगी.