खटीमा: नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र हर्बोला (राज्यमंत्री) चंपावत दौरे पर पहुंचे. उन्होंने टनकपुर में स्थित स्टोन क्रशरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टोन क्रशरों से होने वाले पर्यावरण के नुकसान को रोकने के लिए एनजीटी के बनाए निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: हरदा ने 60 सीटों पर हार की ली जिम्मेदारी, इस नई खोज के लिए कांग्रेसियों का किया धन्यवाद
चंपावत जनपद के टनकपुर, बनबसा क्षेत्र में निरीक्षण के उद्देश्य से पहुंचे नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र हर्बोला (राज्यमंत्री) ने टनकपुर के शारदा घाट स्थित स्टोन क्रशरों का निरिक्षण किया. स्टोन क्रशरों के निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री हर्बोला ने पर्यावरण को उनसे होने वाले नुकसान एवं क्रशर स्वामियों द्वारा प्रदूषण से निपटने के लिए किए गए प्रयासों का जायजा लिया. उन्होंने एनजीटी के नियमों का पालन नहीं कर रहे क्रशरों को जल्द से जल्द व्यवस्था में सुधार कर लेने की चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि, जो स्टोन क्रशर मालिक नियमों का सही तरीके से पालन नहीं करेगा उस पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी.