गदरपुरः पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य का जेई और लाइनमैन के साथ मारपीट कर बंधक बनाने का मामला तूल पकड़ रहा है. पुलिस की सुस्त कार्रवाई से नाराज विद्युत विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों ने नारेबाजी की और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आरोपियों के खिलाफ जल्द ही सख्त एक्शन नहीं लिया गया तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे.
बता दें कि बीते हफ्ते गदरपुर के पत्थर कुई गांव में छापेमारी करने पहुंचे विद्युत विभाग के जेई और लाइनमैन के साथ पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने मारपीट की और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. मामले में विद्युत विभाग की ओर से पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी. हालांकि मामले में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिस पर पुलिस टीम की जांच जारी है.
पढ़ेंः सरकार का बड़ा फैसला, 42 हजार छात्रों को मिलेगी रुकी हुई छात्रवृत्ति
उधर, मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज विद्युत विभाग के सैकड़ों लोगों ने मजराशिला स्थित बिजली घर में धरना-प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है तो इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं.