काशीपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बयान पर इन दिनों उत्तारखंड की राजनीति में हल्ला मचा हुआ है. हर कोई दल अपनी-अपनी तरह से इस बयान को लेकर भाजपा और सरकार को घेरने में लगा हुआ है. आम आदमी पार्टी ने भी इसे लेकर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का बयान भाजपा की संस्कृति एवं संस्कार को दर्शाता है.
बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के द्वारा एक कार्यक्रम में मंच से अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी. जिसके बाद से ही प्रदेश की राजनीति और सियासी गलियारों में उनके इस बयान की खूब आलोचना हुई. जिसके बाद मामले में मुख्यमंत्री ने खुद सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर इसे लेकर माफी मांगी.
ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
आज ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान बंशीधर भगत ने कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं. अब इस पूरे मामले में आज आम आदमी पार्टी भी हमलावर दिखाई दे रही है.
ये भी पढे़ं : मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द
आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने काशीपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का बयान भाजपा की संस्कृति एवं संस्कार को दर्शाता है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा माफी मांगे जाना केवल एक ड्रामा भर है, इसे केवल डैमेज कंट्रोल के लिए किया गया है.
ये भी पढ़ें : कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय को खाली करने का नोटिस, लाखों रुपए का बकाया
उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को हटाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा का यही ट्रेंड है कि पहले गलती करों और फिर उस पर डटे रहो. इसी ट्रेंड पर चलते हुए केंद्र की सरकार ने कृषि अध्यादेश को लागू तो कर दिया है लेकिन वापस नहीं ले रही है.