रुद्रपुरः पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि सिपाही सोमवार की सुबह ड्यूटी में नहीं आया था.
जानकारी के मुताबिक घटना शाम 7 बजे की बताई जा रही है. मृतक सिपाही का नाम समीर भंडारी था. जो शाम को घर पहुंचने के बाद ऊपर के मंजिल में स्थित कमरे में गया और दरवाजा बंद कर लिया. जब शाम करीब 7:30 बजे उसकी पत्नी छत पर गई तो समीर फंदे के सहारे लटका हुआ मिला. जिसे देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और घटना की सूचना पड़ोसियों को दी. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे फंदे से उतार कर आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः सीमांत जिलों में उत्तराखंड पुलिस आयोजित करेगी विकास महोत्सव, जानें फायदे
सीओ लाइन भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि मृतक समीर भंडारी हल्द्वानी गौलापार का रहने वाला था. वो साल 2006 बैच का सिपाही था और रुद्रपुर पुलिस लाइन में तैनात था. वो अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ गंगापुर रोड, सुख सागर कॉलोनी में रहता था.
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह वो ड्यूटी में नहीं आया था. ये भी बताया जा रहा है कि समीर कुछ दिनों से परेड में भी अनुपस्थित चल रहा था. उधर, घटना की सूचना पर सीओ लाइन बीएस भंडारी, सीओ सिटी अमित कुमार, एसपी सिटी ममता बोहरा अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली.