काशीपुर: देशभर में कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है. वहीं उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.
आगामी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के पालन के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद लेने का फैसला किया है. ड्रोन कैमरा शहर के गली मोहल्लों में ऊपर से ही निगरानी कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की वीडियोग्राफी भी करेगा. वीडियोग्राफी के आधार पर पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी.
पढ़ें: दून के सीनियर डॉक्टर का दावा- मई के अंत तक खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस
बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं. पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर लाठियां बरसाई तो वहीं मोहल्ले में जाकर लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को घरों से बाहर न निकलने और सोशल डिसटेंस बनाने रखने की अपील कर रही है. बावजूद लोग अपने घरों से बाहर दिख रहे हैं.