रुद्रपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस द्वारा लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. ऊधमसिंह नगर जिले में दो शहर बाजपुर और रुद्रपुर क्षेत्र में तीन दिन का लॉकडाउन है. आज पहले दिन पुलिस सख्त दिखाई दी. इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की.
रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन किया है. जिसके बाद आज सड़कों पर पुलिस सख्त दिखाई दी. रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र सहित आसपास के कई गांवों में कल रात 12 बजे से अगले तीन दिन तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन कर दिया है. रुद्रपुर डीडी चौक, इंद्रा चौक सहित शहर के तमाम चौराहों पर आज पुलिस सख्त दिखाई दी. हालांकि तीन दिन के लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया गया. साथ ही लोगों को जानकारी दी कि अगले तीन दिन तक शहर को लॉकडाउन किया गया है.
पढ़ें: एलएसी से पीछे हटने को लेकर कोर कमांडर स्तर पर आज होगी बात
एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि 14 जुलाई से 16 जुलाई रात 12 बजे तक लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में पहले दिन लोगों को जागरूक किया जाएगा. बुधवार से पुलिस सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी.