रुद्रपुर: देश भर में नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. वहीं, खुफिया विभाग हर जिले में संदिग्ध व्यक्तियों और सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए हैं. उधम सिंह नगर की बात करें तो यहां पुलिस सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 14 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.
नागरिक संशोधन कानून ओर एनआरसी का विरोध देश भर में किया जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस महकमा चौकन्ना हो गया है. उधर, उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसक घटनाओं को देखते हुए उधम सिंह नगर और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है. इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इतना ही नहीं प्रशासन सोशल मीडिया पर भी नजर बनाई हुई है और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: IPL के 13वें संस्करण में अपना जलवा दिखाएंगे रामनगर के अनुज रावत, घर में खुशी का माहौल
वहीं, इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश से सटे हुए क्षेत्रो में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ धारा 107/16 के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही कुछ लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया है.