ETV Bharat / state

खटीमा पुलिस ने बिना अनुमति हो रहा निकाह रुकवाया, 8 लोग गिरफ्तार

खटीमा पुलिस ने कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर गुरुवार देर रात एक निकाह रोक दिया. पुलिस ने निकाह में आए दूल्हा और दुल्हन पक्ष के 8 लोगों को गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा दर्ज किया. ये लोग बिना अनुमति के निकाह कर रहे थे और भीड़ इकट्ठा कर ली थी.

khatima nikah news
खटीमा पुलिस ने बिना अनुमति हो रहा निकाह रोका
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 9:13 AM IST

खटीमा: ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में पुलिस ने गुरुवार को एक निकाह रुकवा दिया. दरअसल इस्लाम नगर इलाके में ये निकाह बिना प्रशासन को जानकारी और अनुमति लिए हो रहा था. बारातियों ने लॉक डाउन का उल्लंघन कर दिया था. पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दूल्हा और दुल्हन पक्ष के 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. शादी में लाई गई कार को भी सीज कर दिया गया.

खटीमा पुलिस ने बिना अनुमति लॉक डाउन तोड़ने पर निकाह रोका

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश के साथ उत्तराखंड में भी लॉक डाउन है. इस दौरान बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर रोक लगी है. खटीमा पुलिस को गुरुवार देर रात सूचना मिली कि इस्लाम नगर वार्ड नंबर तीन में अब्दुल रज्जाक के घर में निकाह के लिए भीड़ इकट्ठा है. सूचना मिलते ही खटीमा पुलिस मौके पर पहुंची. अब्दुल रज्जाक के घर में उसकी बेटी नजाकत की बारात आई थी. बारात किच्छा तहसील के सिरौलीकला गांव आई थी.

यह भी पढ़ें: अपणुं उत्तराखंडः दिनभरै खास खबर, एक नजर मा

पुलिस दूल्हा सलीम पुत्र फहीम और शादी करा रहे काजी सहित दोनों पक्षों के आठ लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई. इन लोगों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया. बताते चलें कि ऊधमसिंह नगर का इस्लाम नगर बेहद संवेदनशील क्षेत्र है. गुरुवार को इस्लाम नगर में कोरोना के 8 संदिग्ध केस सामने आए थे. इन लोगों को क्वरेंटाइन किया गया है. ऐसे में बिना अनुमति निकाह के लिए भीड़ इकट्ठा करना भी संक्रमण का खतरा बढ़ा सकता था.

खटीमा: ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में पुलिस ने गुरुवार को एक निकाह रुकवा दिया. दरअसल इस्लाम नगर इलाके में ये निकाह बिना प्रशासन को जानकारी और अनुमति लिए हो रहा था. बारातियों ने लॉक डाउन का उल्लंघन कर दिया था. पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दूल्हा और दुल्हन पक्ष के 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. शादी में लाई गई कार को भी सीज कर दिया गया.

खटीमा पुलिस ने बिना अनुमति लॉक डाउन तोड़ने पर निकाह रोका

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश के साथ उत्तराखंड में भी लॉक डाउन है. इस दौरान बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर रोक लगी है. खटीमा पुलिस को गुरुवार देर रात सूचना मिली कि इस्लाम नगर वार्ड नंबर तीन में अब्दुल रज्जाक के घर में निकाह के लिए भीड़ इकट्ठा है. सूचना मिलते ही खटीमा पुलिस मौके पर पहुंची. अब्दुल रज्जाक के घर में उसकी बेटी नजाकत की बारात आई थी. बारात किच्छा तहसील के सिरौलीकला गांव आई थी.

यह भी पढ़ें: अपणुं उत्तराखंडः दिनभरै खास खबर, एक नजर मा

पुलिस दूल्हा सलीम पुत्र फहीम और शादी करा रहे काजी सहित दोनों पक्षों के आठ लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई. इन लोगों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया. बताते चलें कि ऊधमसिंह नगर का इस्लाम नगर बेहद संवेदनशील क्षेत्र है. गुरुवार को इस्लाम नगर में कोरोना के 8 संदिग्ध केस सामने आए थे. इन लोगों को क्वरेंटाइन किया गया है. ऐसे में बिना अनुमति निकाह के लिए भीड़ इकट्ठा करना भी संक्रमण का खतरा बढ़ा सकता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.