रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले में अवैध खनन को लेकर आज जिला पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. सबसे पहले रुद्रपुर में अवैध खनन से भरे 7 वाहनों को सीज किया फिर पंतनगर क्षेत्र में दो वाहनों को सीज किया. इनमें कुछ वाहन ओवर लोडिंग के तहत पकड़े गए. जबकि, कुछ वाहन फर्जी रॉयल्टी लेकर सड़क पर दौड़ रहे थे.
पढ़ें- DGP अशोक कुमार ने 20 दिनों में किया कमाल, उत्तराखंड पुलिस की नई तबादला नीति जारी
लम्बे वक्त से जिले में अवैध खनन की शिकायत के बाद आज पुलिस टीम ने अवैध रूप से खनन सामग्री ले जा रहे वाहनों के खिलाफ ताबड़ तोड़ कार्रवाई की. रुद्रपुर कोतवली क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने 7 वाहनों को सीज किया. वहीं, थाना पन्तनगर में दो ट्रेक्टरों को अवैध खनन पर सीज किया गया है.
सभी वाहनों को थाना पन्तनगर और रुद्रपुर कोतवाली में खड़ा कर दिया है. दरअसल, कुछ दिनों से पुलिस क्षेत्राधिकारी को सूचना मिल रही थी कि खनन माफिया बाजपुर में अवैध रूप से रेता-बजरी रुद्रपुर ला रहे हैं. जिसपर आज तड़के 4 बजे सीओ ने मय फोर्स एनएच-74 पर चेकिंग अभियान चलाया और वाहनों को सीज किया.