रुद्रपुर/काशीपुर: कोटखररा गांव में अवैध खनन के मामले में किच्छा कोतवाली पुलिस ने जेसीबी व एक डंपर को सीज किया है. दोनों वाहनों को चौकी कलकत्ता फार्म मे खड़ा किया गया है. वहीं, काशीपुर कोतवाली की कुंडेश्वरी पुलिस चौकी प्रभारी दीपक कौशिक ने अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की.
पढ़ें- लक्सर में बढ़ रहा अवैध नशे का काला कारोबार, कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार
अवैध खनन को लेकर पुलिस की कार्रवाई
किच्छा कोतवाली चंद्र मोहन रावत ने बताया कि शुक्रवार शाम को पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि कोटखररा गांव में निजी भूमि से अवैध खनन किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से एक जेसीबी और मिट्टी से भरा एक डंपर सीज किया. मामले में खेत मालिक व वाहनों की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी किच्छा को प्रेषित की जा रही है.
![Kichha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-udh-03-kundeshwarioutpostin-chargemeetingwithpeopleoftheareatoclampdownonillegalmining-vis-uk10029_09012021160817_0901f_1610188697_512.jpg)
कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में बैठक
काशीपुर की कुंडेश्वरी पुलिस चौकी के नवनियुक्त प्रभारी दीपक कुमार कौशिक ने शनिवार को जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. बैठक में उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस को सहयोग करने की अपील भी की. चौकी प्रभारी कौशिक ने कहा कि अवैध खनन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. रॉयल्टी को चेक करने का अभियान जारी रहेगा.