खटीमा: उधम सिंह नगर सीमांत तहसील क्षेत्र खटीमा में कोतवाली पुलिस की ओर से बीती देर शाम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने बगैर हेलमेट और यातायात के नियमों का पालन न करने वाले लोगों का चालान काटने की कार्रवाई की. वहीं इस दौरान पुलिस द्वारा मास्क ना पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वाले लोगों का चालान भी किया गया.
प्रदेश सरकार की ओर से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में व्यवसायिक गतिविधियां भी रफ्तार पकड़नी शुरू हो गई हैं. इसके बाद शहरों में लगातार ट्रैफिक भी बढ़ता जा रहा है. वहीं, यातायात कंट्रोल करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा में पुलिस ने शहर के मुख्य चौक और सितारगंज रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने शहर के मुख्य चौक पर 23, सितारगंज रोड पर 13 से अधिक चालान काटे और तीन गाड़ियां सीज की.
ये भी पढ़ें: रानीपोखरी: धान की फसल में नहीं आई बालियां, कृषि केंद्र पर उठने लगे सवाल
इस दौरान पुलिस द्वारा मास्क ना पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वाले लोगों का चालान भी किया गया. वहींं, पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि आलाधिकारियों के निर्देश पर सड़क दुर्घटना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों के चालान किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस की ये कार्रवाई आगे भी बदस्तूर जारी रहेगी.