खटीमा: संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक गार्ड की मौत के खुलासे की मांग को लेकर बीते रोज सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील में उग्र प्रदर्शन किया. मामले को लेकर तहसीलदार युसूफ अली की तहरीर पर पुलिस ने दो सौ ग्रामीणों पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और लोक सेवा के कार्य में बाधा डालने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि बीते दिनों स्टेट बैंक के एटीएम में गार्ड के पद पर तैनात भगवान सिंह भंडारी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई थी. जिसके बाद मामले के खुलासे को लेकर ग्रामीणों ने खटीमा तहसील में उग्र प्रदर्शन किया और अधिकारियों से अभद्रता भी की जिसपर तहसीलदार युसूफ अली ने पुलिस को लिखित शिकायत से 200 सौ अज्ञात ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कराया है. जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में 200 सौ अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़े: GMVN ने निजी हाथों में सौंपा होटल द्रोण, रखी ये बड़ी शर्तें
सीओ महेश चंद्र बिंजोला ने बताया कि तहसीलदर की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही धरना प्रदर्शन के दौरान उपद्रव करने वाले लोगों की पुलिस पहचान कर रही है. आरोपियों की पहचान के बाद उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.