काशीपुर: कुंडेश्वरी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब पैसे के लेनदेन के विवाद में हापुड़ के रहने वाले युवक ने कुंडेश्वरी इलाके के एक युवक को जबरन गाड़ी में बैठाकर लेकर चले गए. मामले में अपहृत युवक की पत्नी ने पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने हापुड़ निवासी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर देर रात अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया.
दरअसल देर शाम कोतवाली के रिपोर्टिंग पुलिस चौकी में अपहृत युवक अर्जुन सिंह की पत्नी बलजीत कौर ने मामले में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया कि उसका पति अर्जुन सिंह डी बाली के व्हाइट हाउस में काम करने वाले संदीप के साथ देखने गए थे. तभी पीछे से एक टाटा सफारी कार संख्या UP 35 1555 में सवार यूपी के हापुड़ निवासी गुरजीत सिंह अपने आधा दर्जन साथियों के साथ आ पहुंचा. अपहृत युवक की पत्नी ने बताया कि उसने अर्जुन सिंह को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने लगा. जिसका उसकी पत्नी ने विरोध किया. लेकिन बदमाश उसे गाड़ी में बैठाकर ले गए.
ये भी पढ़ें : चोरी के खुलासे पर अधिवक्ताओं ने पुलिस टीम को किया सम्मानित
वहीं, अपहृत अर्जुन सिंह की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने हापुड़ निवासी गुरजीत सिंह और आधा दर्जन के करीब अन्य लोगों के खिलाफ धरा 364 / 506 के तहत मुकदमा कर कार्रवाई शुरू कर दिया. जिसके बाद देर रात पुलिस ने हापुड़ से अपहृत अर्जुन सिंह को घटना में शामिल गाड़ी सहित सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि मामला लेनदेन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. लिहाजा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.