ETV Bharat / state

रुद्रपुरः लापता बच्चे को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला, पर 'राज' बरकरार - उत्तराखंड न्यूज

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से गायब हुये तीन साल के बच्चे को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. हालांकि, पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है कि बच्चा कहां से बरामद किया गया और किन लोगों ने उसका अपरहण किया था.

rudrapur
लापता बच्चा बरामद
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 10:55 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 7:11 AM IST

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब घर के सामने पार्क में खेलता हुआ तीन साल का बच्चा अचानक गायब हो गया था. परिजनों ने थाने में बच्चे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बच्चे की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक उन्हें रविवार देर शाम भगवान देवी ने सूचना दी थी कि आठ दिसंबर सुबह को वो पीलीभीत दवा लेने गई थी. जबकि उनका पति काम पर गया हुआ था. घर में तीन साल का बेटा शिवा और बड़ी बहन खुशबू मौजूद थे. दोनों बच्चे शाम को दुर्गा पार्क में खेलने गए थे. तभी खेलते-खेलते अचानक शिवा गायब हो गया. खुशबू ये बात घर आकर बताई.

लापता बच्चा बरामद

पढ़ें- शीतकालीन सत्रः स्पीकर ने सदस्योे के बर्ताव पर चिंता जताई

परिजनों ने शिवा की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. थक-हारकर उन्होंने शिवा के लापता होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. आलाधिकारियों ने बच्चे की तलाश में पुलिस कई टीमें गठित की थी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. हालांकि पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है कि बच्चा कहां से बरामद किया गया और किन लोगों ने उसका अपरहण किया था. उम्मीद है कि मंगलवार को पुलिस इसका खुलासा कर देगी.

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब घर के सामने पार्क में खेलता हुआ तीन साल का बच्चा अचानक गायब हो गया था. परिजनों ने थाने में बच्चे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बच्चे की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक उन्हें रविवार देर शाम भगवान देवी ने सूचना दी थी कि आठ दिसंबर सुबह को वो पीलीभीत दवा लेने गई थी. जबकि उनका पति काम पर गया हुआ था. घर में तीन साल का बेटा शिवा और बड़ी बहन खुशबू मौजूद थे. दोनों बच्चे शाम को दुर्गा पार्क में खेलने गए थे. तभी खेलते-खेलते अचानक शिवा गायब हो गया. खुशबू ये बात घर आकर बताई.

लापता बच्चा बरामद

पढ़ें- शीतकालीन सत्रः स्पीकर ने सदस्योे के बर्ताव पर चिंता जताई

परिजनों ने शिवा की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. थक-हारकर उन्होंने शिवा के लापता होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. आलाधिकारियों ने बच्चे की तलाश में पुलिस कई टीमें गठित की थी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. हालांकि पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है कि बच्चा कहां से बरामद किया गया और किन लोगों ने उसका अपरहण किया था. उम्मीद है कि मंगलवार को पुलिस इसका खुलासा कर देगी.

Intro:Summry - ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से 3 वर्षीय बालक के अचानक गायब होने से क्षेत्र व थाना पुलिस में हड़कंप मच गया आनन-फानन में बच्चे की गुमशुदगी दर्ज करते हुए कई टीमों का गठन किया गया है। मामले में पुलिस द्वारा जांच करते हुए बच्चे को तलाश किया जा रहा है।

एंकर - पार्क में खेल रहे 3 वर्षीय बालक के अचानक गायब होने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले में परिजनों द्वारा ट्रांजिट कैम्प थाने में गुमसुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद अधिकारियों द्वारा बच्चे की बरामदगी के लिए टीमो का गठन कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार गायब बच्चे को बरामद कर लिया है।

Body:वीओ - ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को सूचना मिली कि एक 3 वर्षीय बालक अचानक खेलते खेलते पार्क से गायब हो गया जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है साथ ही बच्चे की बरामदगी के लिए कई टीम भी गठित कर दी है दरअसल कल देर रात लगभग 7:30 बजे ट्रांजिट कैंप पुलिस को भगवान देवी द्वारा सूचना दी थी कि कल 8 दिसम्बर की सुबह वह पीलीभीत दवा लेने को गयी हुई थी पति काम पर गया हुआ था। घर पर तीन साल का शिव और उसकी बड़ी बहन खुशबू ही मौजूद थे। वह दोनों ही पास के दुर्गा पार्क में खेलने को गए हुए थे। इस दौरान वह पार्क से अचानक गायब हो गया। जब उसकी बेटी खुशबू घर लौटी तो शिव उसके साथ मौजूद नही था। काफी खोज बीन के बाद भी जब शिव नही मिला तो परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने तत्काल घटना का मौका मुआयना कर उच्चधिकारियो को सूचना दी। जिसके बाद बच्चे की बरामदगी के लिए क़ई टीम गठित की गई। बच्चे के अचानक गायब होने के मामले में पुलिस को क़ई जानकारियां हाथ लगी है। सूत्रों के अनुशार बच्चे को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया है। हालांकि बच्चे की बरामदगी को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।

वही एसपी क्राइम ने बताया कि कल देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र से 3 वर्षीय बच्चा गायब हो गया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए टीमो का गठन किया जा चूका है। मामले की जांच की जा रही है।

बाइट - प्रमोद कुमार, एसपी क्राइम।Conclusion:
Last Updated : Dec 10, 2019, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.