खटीमाः उधम सिंह नगर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से सीओ ने खटीमा कोतवाली का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मालखाना और कागजात चेक किए. साथ ही निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश भी दिए.
जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा का पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश चंद्र बिंजोला द्वारा अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया. इस दौरान सीओ बिंजोला ने कोतवाली के मालखाना, हवालात, स्टोर रूम व दस्तावेजों का निरीक्षण किया.
सीओ ने कोतवाली के मालखाने में रखे हथियारों के रखरखाव के बारे में जानकारी ली. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिसकर्मियों से हथियारों को खोलना, बांधना, चलाना भी चेक किया. वहीं सीओ द्वारा पुलिसकर्मियों को हथियारों को साफ रखने के निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ेंः टिहरी के आखिरी गांव में शराब माफिया के हौसले बुलंद, महिलाओं ने खोला मोर्चा
बिंजोला ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सारी व्यवस्थाएं लगभग ठीक-ठाक पाई गई हैं, जो थोड़ी बहुत कमियां थीं, उन्हें अगले निरीक्षण कर सही करने के निर्देश दे दिए गए हैं.