खटीमा: कोरोना वायरस के चलते देशभर में सतर्कता बरती जा रही है. कॉमर्शियल वाहनों में मजदूरों को छुपा कर ले जाने की सूचनाओं के चलते पुलिस ने यूपी और चंपावत से लगे चेक पोस्टों पर चेकिंग करना शुरू कर दिया है. बॉर्डर पर आने-जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. पुलिस द्वारा हर दोपहिया और चार पहिया वाहनों को रोककर पूछताछ की जा रही है.
ऊधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र में खटीमा पुलिस यूपी से लगे बॉर्डर के साथ-साथ चंपावत जिले से लगी सीमा और शहर के विभिन्न चेक पोस्टों पर वाहनों की चेकिंग कर रही है. पुलिस हर दोपहिया और चार पहिया वाहनों को रोककर पूछताछ कर रही है.
पढ़ें: दिल्ली और इंदौर के बाद अब नैनीताल में भी डॉक्टरों से बदसलूकी, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस द्वारा हर जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही खटीमा की सीमा यूपी और चंपावत जिले से लगी होने के कारण सभी चेक पोस्टों पर वाहनों की को रोककर चेकिंग की जा रही है.