ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर में खूब हुआ लॉकडाउन का उल्लंघन, पुलिस ने वसूला 32 लाख से अधिक का जुर्माना

लॉकडाउन के पालन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. बावजूद लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में उधम सिंह नगर जिले में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से 32 लाख से अधिक का जुर्माना वसूल किया है. इसके अलावा एक माह में 3394 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया.

लॉकडाउन का उल्लंघन रुद्रपुर न्यूज, rudrapur corona lockdown updates
लॉकडाउन का उल्लंघन.
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 8:59 PM IST

Updated : May 25, 2020, 12:31 PM IST

रुद्रपुर: कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए उधम सिंह नगर में पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. लॉकडाउन के दौरान 23 मार्च से 24 अप्रैल तक जिले की पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान 32 लाख से अधिक का जुर्माना वसूल किया है. साथ ही 950 से अधिक वाहनों को सीज किया है.

इस दौरान पुलिस प्रशासन ने अलग-अलग थानों में 469 मुकदमे पंजीकृत किए हैं. 469 मुकदमों में 20 मुकदमें सोशल मीडिया पर अफवाह और भ्रामक पोस्ट वायरल करने के मामले में दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा एक माह में 3394 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया. लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह घूम रहे 958 वाहनों को सीज किया गया है. जबकि 4974 वाहनों का नकद चालान करते हुए 32 लाख 22 हजार चार सौ रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.

यह भी पढ़ें-एम्स का नर्सिंग स्टाफ निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप

यही नहीं लॉकडाउन के दौरान लोगों को राहत देने के लिए जारी नंबर 112 पर 7850 लोगों ने कॉल कर अपनी समस्याओं को पुलिस के सामने रखा. इसके अतिरिक्त 112 कॉल के आधार पर 1 लाख 24 हजार 9 सौ 32 लोगों को पुलिस प्रशासन ने राशन भी वितरित किए. साथ ही पुलिस प्रशासन ने 14 हजार 201 परिवारों को कच्चा राशन भी मुहैया करवाया.

रुद्रपुर: कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए उधम सिंह नगर में पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. लॉकडाउन के दौरान 23 मार्च से 24 अप्रैल तक जिले की पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान 32 लाख से अधिक का जुर्माना वसूल किया है. साथ ही 950 से अधिक वाहनों को सीज किया है.

इस दौरान पुलिस प्रशासन ने अलग-अलग थानों में 469 मुकदमे पंजीकृत किए हैं. 469 मुकदमों में 20 मुकदमें सोशल मीडिया पर अफवाह और भ्रामक पोस्ट वायरल करने के मामले में दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा एक माह में 3394 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया. लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह घूम रहे 958 वाहनों को सीज किया गया है. जबकि 4974 वाहनों का नकद चालान करते हुए 32 लाख 22 हजार चार सौ रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.

यह भी पढ़ें-एम्स का नर्सिंग स्टाफ निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप

यही नहीं लॉकडाउन के दौरान लोगों को राहत देने के लिए जारी नंबर 112 पर 7850 लोगों ने कॉल कर अपनी समस्याओं को पुलिस के सामने रखा. इसके अतिरिक्त 112 कॉल के आधार पर 1 लाख 24 हजार 9 सौ 32 लोगों को पुलिस प्रशासन ने राशन भी वितरित किए. साथ ही पुलिस प्रशासन ने 14 हजार 201 परिवारों को कच्चा राशन भी मुहैया करवाया.

Last Updated : May 25, 2020, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.