ETV Bharat / state

कंटेनमेंट जोन में मारपीट का वीडियो वायरल, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Video of assault in Kashipur Containment Zone goes viral

इन दिनों काशीपुर में कंटेनमेंट जोन में घुसकर मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ontainment-zone
वायरल वीडियो मामले में पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 3:32 PM IST

काशीपुर: कुछ लोगों ने पक्काकोट में बने कंटेनमेंट जोन में घुसकर पिता-पुत्र के साथ गाली-गलौज करते हुए उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. ऐसे में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला पक्काकोट में बने कंटेन्मेंट जोन के रहने वाले गोपाल कश्यप ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए उन पर लाठी-डंडों से हमला किया. तहरीर में उन्होंने रमेश चन्द्र, देवेन्द्र कुमार, ललित कुमार, विपिन कुमार पर हमला करने का आरोप लगाया. तहरीर में यह भी कहा गया है कि उनके द्वारा पहले भी कंटेनमेंट जोन के लोगों का सामाजिक उत्पीड़न किया जाता रहा है.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान की फायरिंग में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

वहीं, गोपाल कश्यप ने कहा कि वे इस मामले में पहले भी उपजिलाधिकारी को सूचित कर चुके हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 352, 504, 269, 270 आईपीसी व 51(ख) आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

काशीपुर: कुछ लोगों ने पक्काकोट में बने कंटेनमेंट जोन में घुसकर पिता-पुत्र के साथ गाली-गलौज करते हुए उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. ऐसे में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला पक्काकोट में बने कंटेन्मेंट जोन के रहने वाले गोपाल कश्यप ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए उन पर लाठी-डंडों से हमला किया. तहरीर में उन्होंने रमेश चन्द्र, देवेन्द्र कुमार, ललित कुमार, विपिन कुमार पर हमला करने का आरोप लगाया. तहरीर में यह भी कहा गया है कि उनके द्वारा पहले भी कंटेनमेंट जोन के लोगों का सामाजिक उत्पीड़न किया जाता रहा है.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान की फायरिंग में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

वहीं, गोपाल कश्यप ने कहा कि वे इस मामले में पहले भी उपजिलाधिकारी को सूचित कर चुके हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 352, 504, 269, 270 आईपीसी व 51(ख) आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.