काशीपुर: कुछ लोगों ने पक्काकोट में बने कंटेनमेंट जोन में घुसकर पिता-पुत्र के साथ गाली-गलौज करते हुए उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. ऐसे में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला पक्काकोट में बने कंटेन्मेंट जोन के रहने वाले गोपाल कश्यप ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए उन पर लाठी-डंडों से हमला किया. तहरीर में उन्होंने रमेश चन्द्र, देवेन्द्र कुमार, ललित कुमार, विपिन कुमार पर हमला करने का आरोप लगाया. तहरीर में यह भी कहा गया है कि उनके द्वारा पहले भी कंटेनमेंट जोन के लोगों का सामाजिक उत्पीड़न किया जाता रहा है.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान की फायरिंग में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
वहीं, गोपाल कश्यप ने कहा कि वे इस मामले में पहले भी उपजिलाधिकारी को सूचित कर चुके हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 352, 504, 269, 270 आईपीसी व 51(ख) आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.