ETV Bharat / state

होम आइसोलेशन के दौरान युवक को शादी समारोह में जाना पड़ा भारी, केस दर्ज

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 6:33 PM IST

उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में कोरोना पॉजिटिव युवक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेशन किया गया था. लेकिन युवक ने होम आइसोलेशन के दौरान उत्तर प्रदेश में एक शादी समारोह में शामिल होने चला गया.

etv bharat
युवक शादी समारोह में जाना पड़ा भारी

काशीपुर: क्षेत्र में बीते दिनों एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद युवक को होम आइसोलेट किया गया था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के नियमति परीक्षण के दौरान युवक घर पर नहीं पाया गया. जिसके बाद होम आइसोलेशन इंचार्ज ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने होम आइसोलेशन इंचार्ज की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.

दरअसल, मामला काशीपुर के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम ढकिया का है. जहां एक युवक का 20 अक्टूबर को सरकारी अस्पताल में कोरोना सैंपल लिया गया था.जिसके बाद युवक की 23 अक्टूबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को आगामी पांच नवंबर तक होम आइसोलेट किया था. लेकिन बीते चार नंवबर को होम आइसोलेट युवक पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में रिश्तेदारी में शादी समारोह में चला गया था. जिसके बाद चार नंवबर को ही स्वास्थ्य विभाग ने नियमित निरीक्षण टीम युवक के घर पहुंची. इस दौरान जब युवक से फोन पर बात हुई तो युवक ने बताया कि वह शादी समारोह में शामिल होने बिलासपुर गया हुआ है.

ये भी पढ़ें : फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाला आरोपी पकड़ा गया, भेजा गया जेल

वहीं, होम आइसोलेशन प्रभारी डॉ. प्रवेंद्र तिवारी ने मामले की शिकायत काशीपुर कोतवाली में की है. जहां पुलिस ने प्रवेंद्र तिवारी की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

काशीपुर: क्षेत्र में बीते दिनों एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद युवक को होम आइसोलेट किया गया था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के नियमति परीक्षण के दौरान युवक घर पर नहीं पाया गया. जिसके बाद होम आइसोलेशन इंचार्ज ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने होम आइसोलेशन इंचार्ज की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.

दरअसल, मामला काशीपुर के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम ढकिया का है. जहां एक युवक का 20 अक्टूबर को सरकारी अस्पताल में कोरोना सैंपल लिया गया था.जिसके बाद युवक की 23 अक्टूबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को आगामी पांच नवंबर तक होम आइसोलेट किया था. लेकिन बीते चार नंवबर को होम आइसोलेट युवक पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में रिश्तेदारी में शादी समारोह में चला गया था. जिसके बाद चार नंवबर को ही स्वास्थ्य विभाग ने नियमित निरीक्षण टीम युवक के घर पहुंची. इस दौरान जब युवक से फोन पर बात हुई तो युवक ने बताया कि वह शादी समारोह में शामिल होने बिलासपुर गया हुआ है.

ये भी पढ़ें : फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाला आरोपी पकड़ा गया, भेजा गया जेल

वहीं, होम आइसोलेशन प्रभारी डॉ. प्रवेंद्र तिवारी ने मामले की शिकायत काशीपुर कोतवाली में की है. जहां पुलिस ने प्रवेंद्र तिवारी की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.