सितारगंज: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पुलिस लॉकडाउन को सफल बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग समाज के लिए खतरा बनने पर उतारू हैं. जिनको ध्यान में रखते हुए सितारगंज कोतवाल सलाउद्दीन खान ने एक सराहनीय कदम उठाया है.
सितारगंज के सभी 13 वार्डों में से प्रत्येक वार्ड से 5-5 पुलिस सारथी (कोरोना वॉरियर्स) बनाये गये हैं. जिनको पुलिस की तरफ से आईकार्ड बनाकर दिए गए हैं. इन्हें सत्य निष्ठा से कार्य करने की शपथ भी दिलाई गई. साथ ही सभी को अपने-अपने वार्डों मे रहते हुए ध्यान देने को कहा गया है .
पढ़े: COVID 19: रामनगर में 68 लोगों को किया गया क्वारंटाइन, दिन में दो बार हो रहा मेडिकल चेकअप
जो व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करते मिलेगा, उसकी सूचना कोरोना वॉरियर्स पुलिस को देंगे. वहीं उस शख्स का वीडियो बनाकर पुलिस को दिया जायेगा. जिससे पुलिस उन पर कार्रवाई कर सके.