काशीपुर: आईटीआई थाना पुलिस ने तीन दिन पूर्व छात्र के साथ हुई लूट का आज खुलासा कर दिया है. मामले में लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से लूटा गया माल भी बरामद कर लिया गया है.
बता दें कि बीती 22 सितंबर को थाना आईटीआई क्षेत्र में ट्यूशन पढ़कर घर आते वक्त एक छात्रा के साथ कुंडेश्वरी रोड पर दो अज्ञात लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. लुटेरों ने छात्रा को रोककर उससे मोबाइल और एक हजार रुपए छीन लिए थे. जिसके बाद छात्रा ने इसकी तहरीर पुलिस को दी.
पढ़ें- दून में आज शुरू होगी BJP महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, ये रहेगा खास
तहरीर के आधार पर थाना आईटीआई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. जिसके बाद कुंडेश्वरी रोड स्थित मालवा फार्म तिराहे से लूट के आरोपी कमलजीत उर्फ कल्लू और संदीप निवासी महादेव नगर कुंडेश्वरी को गिरफ्तार किया.
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने लूट का जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि हमने गरीबी से तंग आकर वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल और नकदी बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.