जसपुर: शहर के बीचों-बीच होली चौक इलाके में तीन दिन पहले हुई लाखों रुपए की चोरी की गुत्थी सुलझाने में जसपुर पुलिस नाकाम साबित हो रही है. इस वारदात को 72 घंटे से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं.
बता दें कि मोहल्ला भूपसिंह होली चौक के पास रहने वाले अमन अग्रवाल काशीपुर में कैनरा बैंक की शाखा में कैशियर हैं. शनिवार को अग्रवाल अपनी पत्नी और मां के साथ बरेली में अपने एक रिश्तेदार के यहां जागरण में गए हुए थे. उसी रात चोरों ने उनके घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरों ने घर में रखे हुए लाखों रुपए के जेवरात और सवा लाख रुपयों पर हाथ साफ किया था.
पढ़ें- बहला-फुसलाकर करवाई नाबालिग की कोर्ट मैरिज, 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज
अग्रवाल को मामले की जानकारी रविवार सुबह को लगी जब वो घर पहुंचे तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है. इसके अलावा अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ है और उस में रखा सारा सामान गायब है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची थी.
तब पुलिस ने दावा किया था चोरों की जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए एक टीम भी गठित कर दी गई थी, लेकिन वारदात को हुए तीन दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, पुलिस के हाथ अभी भी खाली. चोरों तक पहुंचना तो दूर पुलिस अभीतक उनके बारे में पता नहीं कर पाई है कि इस वारदात को किसने अंजाम दिया था.
जब इस बारे में जसपुर कोतवाल ललित जोशी ने बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस तुंरत चोरों का सुराग नहीं लगा पाई. लेकिन पुलिस चोरों के पकड़ने में लगी हुई है. पुलिस को कुछ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिले थे, जिन्हें खंगाला जा रहा है. उम्मीद है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पुलिस को चोरों का कोई सुराग मिल जाएगा.